कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए अपने ही देश के कप्तान बाबर आजम की खिंचाई कर दी है। मोहम्मद आमिर अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा का केंद्र बने रहते हैं और उन्होंने विराट कोहली की श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 88 रन की पारी को लेकर तारीफों का पुल बांधा और कहा कि विराट कोहली छोटी टीमों के खिलाफ खेलते तो वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते थे। लेकिन विराट इन छोटी टीमो के ख़िलाफ़ तो मैच ही नहीं खेलते तब इतने शतक हो गए है।
ये भी पढ़ेंः श्रीलंका के खिलाफ शमी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
ये भी पढ़ेंः विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत,श्रीलंका को 302 रनों से हराया
आमिर ने पहले बाबर आजम की आईसीसी रैंकिंग पर निशाना साधते हुए इस बात पर जोर दिया था कि ये रैंकिंग नियमित रूप से बदलती रहती है, जिससे वे कम महत्वपूर्ण हो जाती हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि रैंकिंग “बी-सी” टीमों के खिलाफ खेलने से प्रभावित हो सकती है, जो बाबर आजम ने किया था। अपने हालिया बयानों में, आमिर ने विराट कोहली को भी बातचीत में शामिल किया और सुझाव दिया कि अगर कोहली ने नेपाल, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी छोटी टीमों के खिलाफ मैच खेले होते, तो वह पहले ही सचिन के रिकॉर्ड को पार कर चुके होते। तात्पर्य यह है कि कोहली मुख्य रूप से मजबूत विरोधियों के खिलाफ खेलते हैं और यही शतकों की संख्या में अंतर का कारण है।
गौरतलब है कि विराट कोहली इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और अभी तक विश्वकप के 7 मैच में 88 की औसत से 442 रन बना चुके हैं। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के द्वारा वनडे में लगाये गए 49 शतक से केवल 1 शतक दूर 48 शतक तक पहुँच गए हैं और कोहली इस वर्ल्ड कप में अभी तक 2 बार शतक से भी चूक गए हैं लेकिन सभी क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली से सचिन के रिकॉर्ड को तोडने का बेसब्री से इंतजार है।