Mohammed Shami: वनडे विश्वकप में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाने वाले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मोदी सरकार खास अवार्ड देने जा रही है जिसके लिए बीसीसीआई ने शमी का नाम आगे बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ेंः इस खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया को मिल गया दूसरा युवराज!
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए भेजा है। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज के नाम की सिफारिश की गई है। शमी ने टूर्नामेंट में सात मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से शमी का नाम शामिल करने के लिए विशेष अनुरोध किया था क्योंकि मूल रूप से उनका नाम देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान की सूची में नहीं था।
आपको बता दें कि अर्जुन पुरस्कार खेलों में दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान है। 2021 में यह पुरस्कार जीतने वाले आखिरी क्रिकेटर शिखर धवन थे। आपको बता दें कि पहले चार मैच नहीं खेलने के बावजूद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया। सात मैचों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रिकॉर्ड तीन बार पांच विकेट की मदद से 24 विकेट लिए, जिसमें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट भी शामिल हैं। शमी विश्व कप में 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने।
शमी के अलावा 16 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इनमें पुरुष हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, पहलवान अंतिम पंघाल और पैडलर अयहिका मुखर्जी शामिल हैं।