Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, जानिए कब होगा कार्यक्रम

Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वहीं 74 वर्षीय एक्टर को अब दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) ने X पर इस खबर को साझा किया। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः ध्यान दीजिये..1 October से बदलने जा रहे ये 6 नियम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) ने पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “मिथुन दा की शानदार फिल्मी यात्रा कई पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि दादा साहेब फाल्के चयन जूरी ने भारतीय सिनेमा में उनके आईकॉनिक योगदान के लिए श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।”

Pic Social Media

8 अक्टूबर को होगा 70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। इस बार यह सम्मान मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को मिलेगा। यह पुरस्कार मिथुन को 8 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। यह अवॉर्ड उनकी अद्वितीय उपलब्धियों और भारतीय सिनेमा के लिए किए गए महान योगदान के सम्मान में दिया जा रहा है। यह पुरस्कार उन कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने भारतीय सिनेमा के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

ये भी पढ़ेः Airport Lounge: ये कार्ड दे रहा है सिर्फ़ 2 रुपए में एयरपोर्ट पर लग्ज़री लाउंज का ऑफर

अभिनेता की उपलब्धियां और पुरस्कार

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। मिथुन को बेहतरीन अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं।

बता दें कि कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने काफी संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 1977 में आई फिल्म ‘मृगया’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं। उनकी यादगार फिल्मों में अग्निपथ, मुझे इन्साफ चाहिए, हमसे है जमाना, पसंद अपनी अपनी, घर एक मंदिर और कसम पैदा करने वाले सहित कई अन्य शामिल हैं। मिथुन ने अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ बंगाली और पंजाबी की 350 से ज्यादा फिल्में की हैं।