नगर पालिका परिषदों एव नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों का सम्मेलन
नगर विकास विभाग ने स्वच्छता टॉक्स, ई-वेतन, नगर सृजन योजना और सुगम पोर्टल की शुरुआत की
2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी नगर निकायों की होगी रैंकिंगः नगर विकास मंत्री एके शर्मा
ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया
नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश की नगर पालिका परिषदों एव नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। माननीय नगर विकास मंत्री श्री ए.के शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की।
इस दौरान नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने प्रदेश के सभी 756 नगर निकायों की रैंकिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को 2 अक्टूबर तक का समय दिया। कहा कि आने वाले दशहरा और दीपावली त्योहार से पहले गंदगी शब्द को ही उत्तर प्रदेश से दूर करना है।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि दो अक्टूबर से सभी नगर निकायों के किए गए कार्यों का परिक्षण किया जाएगा। निदेशालय से टीमें जाएंगी और उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करेंगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
एक दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन एवं नगर विकास विभाग की निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात ने प्रशिक्षण और कार्यक्षमता में गुणात्मक विकास पर जोर दिया।
प्रमुख सचिव ने 3 सी ( कॉम्पीटेंस, कॉलैबुरेशन एंड कंसीव) और 1 टी (टेक्नोलॉजी) का फार्मूला दिया। इस दौरान माननीय राज्य मंत्री श्री राकेश राठौर गुरु, माननीय प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात एवं निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नेहा शर्मा समेत दूसरे गणमान्य शख्सियतों की मौजूदगी रही।
कार्यशाला में कार्यशाला में 15वां वित्त आयोग से सम्बन्धित ऑपरेशनल गाइडलाइन्स, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान उत्तर प्रदेश, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से लेकर स्वस्छ भारत मिशन-2.0 (अर्बन) , अमृत 2.0 से सम्बन्धित ऑपरेशनल गाइडलाइन्स पर चर्चा की गई।
4 डिटिजल प्लेटफार्म की हुई शुरुआत
कार्यशाला के दौरान माननीय मंत्री श्री एके शर्मा की तरफ से नगर विकास विभाग के चार नए डिजिटल प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया। इसमें, स्वच्छता टॉक्स एसबीएम यूपी टॉक्स नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है। इसके साथ ही, सुगम , ई वेतन और नगर सृजन योजना पोर्टल का उद्घाटन माननीय मंत्री जी की तरफ से किया गया।
READ: UP Civil Bodies, Municiple Corporationj, Minister AK Sharma, Lucknow, khabrimedia, Latest Media News,