Mini Car

Mini Car: बाज़ार में जल्द आ रही है 2 लाख की Car..लॉन्चिंग-फ़ीचर्स जान लीजिए

Trending
Spread the love

Mini Car: मार्केट में धूम मचाने जल्द ही आ रही 2 लाख की शानदार कार

Mini Car: भारत में कार का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई कार खरीदना चाहता है। लेकिन बहुत से लोग महंगी कीमत की वजह से कार नहीं खरीद पाते हैं ऐसे लोगों के लिए यह खबर खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक नया युग शुरू हो गया है। इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है। जहां एक तरफ टाटा और महिंद्रा (Mahindra) जैसे दिग्गज प्लेयर इस सेग्मेंट को रफ्तार दे रहे हैं वहीं नए स्टार्टअप ने भी इस क्षेत्र में अलग क्रांति कर रखी है।

ये भी पढ़ेंः RBI का नया नियम..अपने Account से किया ये काम तो होगी जेल!

Pic Social media

इसी क्रम में इंदौर बेस्ड स्टार्टअप विंग ईवी WINGS (Wing EV) एक नए सेग्मेंट ‘इलेक्ट्रिक- माइक्रोकार’ की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की जा रही है।
विंग ईवी (Wing EV) ने अपनी इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का नाम Robin रखा है। यह एक टू- सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसकी साइज रॉयल एनफील्ड बुलेट से भी छोटी है। विंग ईवी कंपनी ने इस कार को लेकर दावा किया है कि ये माइक्रो कार डेली ट्रैवेल के लिए बेहद ही उपयुक्त साबित होगी। साइज में छोटी होने के कारण इसकी ड्राइविंग और पार्किंग दोनों ही काफी आसान होगी। कंपनी का कहना है कि, यह कार पहले ही ARAI पुणे द्वारा किए जाने वाले सभी सेफ्टी मानकों को पास कर चुकी है। इसका प्रोडक्शन इंदौर स्थित प्लांट में किया जाएगा।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विंग ईवी अपनी पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी साल 2025 से शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस कार ने देश के 6 शहरों में 300 से ज्यादा टेस्ट ड्राइव्स को पास कर लिया है। इस कार की लंबाई 2217 मिमी, चौड़ाई 917 मिमी और उंचाई 1560 मिमी है। अगर रॉयल एनफिल्ड क्लॉसिक 350 से तुलना करें तो क्लॉसिक की लंबाई 2,140 मिमी है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि साइज लंबाई में ये कार काफी हद तक एक बाइक जैसी है। दूसरी ओर माइक्रो कार होने के नाम इसका मेंटनेंस भी काफी सस्ता होगा।

ये भी पढ़ेंः लीजिए..Delhi Metro में अब ये काम भी शुरू हो गया है..!

5 घंटे में होगी फुल चार्ज

480 किग्रा वजन के साथ यह कार आएगी। जिसको तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें लो, मिड और हायर रेंज शामिल होगा। इसका लोअर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 65 किमी तक का रेंज देगा। बात करें मिड और हायर वेरिएंट सिंगल चार्ज में लगभग 90 किमी का सफर करने में सक्षम होंगे। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा।

Pic Social media

जानिए कितनी होगी कीमत

कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसके लोअर वेरिएंट (E) की कीमत 1.99 लाख रुपये, मिड वेरिएंट (S) की कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट (X) की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होगी।

आपको बता दें कि इसके बेस वेरिएंट में एयर कंडिशन नहीं दिया जाएगा। वहीं मिड वेरिएंट में केवल ब्लोअर की सुविधा मिलेगी, टाप वेरिएंट में कंपनी ने एयर कंडिशन (AC) को शामिल किया है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह कार मात्र 5 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है। 5.6kWh की क्षमता के बैटरी पैक से लैस इस कार को 15 एम्पीयर (15A) के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
इसमें दुनिया का सबसे पतला बैटरी पैक ड्राइव-बाय-वायर पावरट्रेन (अधिकांश आधुनिक विमानों में उपयोग किया जाता है) और दो हब मोटर का प्रयोग किया गया है।

बेंगलुरु में ये इलेक्ट्रिक कार सबसे पहले अप्रैल 2025 में लॉन्च की जाएगी, इसके बाद 2025 के अंत तक इसे हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बहुत तेजी से अपनाया जाना है।