Noida News: गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने अपने वार्षिक दिवस के अवसर पर सर्वोदय अस्पताल, नोएडा में “मिलाप एकजुटता” पर्व का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना था।
ये भी पढ़ेः Noida Expressway पर बनेगा नया Zone..पैदल ही पहुँच जाएंगे ऑफिस
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित मुख्य अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें शैलेन्द्र बहादुर सिंह (समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार), अनुपम सक्सैना (सेवानिवृत्त, वित्त मंत्रालय, केंद्र सरकार), एसीपी दीक्षा सिंह, शामिल थे।
शैलेन्द्र बहादुर सिंह (समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “समिति अच्छा काम कर रही है और अपनी कोर वैल्यूज के साथ समाज का विकास करने में अहम भूमिका निभा रही है। लोगों को एक साथ आकर समाज की बेहतरी के लिए प्रयास करने की जरूरत है।” उनके प्रेरणादायक शब्दों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को एकजुट होकर समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
अनुपम सक्सैना (सेवानिवृत्त, वित्त मंत्रालय, केंद्रीय सरकार) ने भी समिति के कार्यों की सराहना की और कहा, “मेहनत, सच्चाई और ईमानदारी से हमें सभी को आगे बढ़ना चाहिए। समिति के द्वारा किए गए प्रयासों की मैं सराहना करता हूँ।” उनके विचारों ने सभी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
एसीपी दीक्षा सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज बदल रहा है। महिलाएं न केवल समाज के लिए अपना योगदान दे रही हैं, बल्कि आज वे बच्चों के लिए भी रोल मॉडल बन रही हैं। यह समाज में एक बड़ा परिवर्तन है। समिति के द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।”
कार्यक्रम में आए विशिष्ठ अतिथि एसएचओ बिसरख मनोज सिंह चौहान, डॉ. सचिन्द्र (सीएचसी बिसरख), अल्का श्रीवास्तव (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), पत्रकार आनंद मिश्रा, एसीओ आलोक , अनुपम रहे बिजॉय त्रिपाठी ( सामाजिक कार्यकर्ता) रहे।
इस अवसर पर विभिन्न सेक्टर्स की एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके स्वैच्छिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
समाज और सामुदायिक कल्याण में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एओए 1st एवेन्यू, एओए 6th एवेन्यू, एओए 10th एवेन्यू, एओए गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2, अरिहंत एम्बर, ग्रीन वॉलंटियर्स टीम, जीसी 1, प्रिंस, हरिंदर , गैलक्सी वेगा AOA डॉक्टर देव राज तिवारी सेक्टर 2 , गौर चौकी इंचार्ज SI विनीत राणा, निराला चौकी इंचार्ज SI राहुल, सरिता सिंह, मास्टर संजीव, राम लीला कमेटी ( ज्ञानेश एवं टीम) ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सुदर्शन न्यूज़ मीडिया, सर्वोदय से अरविंद और सुजीत (फोटोग्राफी के लिए) एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ेः Noida में 7 बच्चों की किडनैपिंग का मामला..सच सामने आया तो…!
इसके अतिरिक्त, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों को भी उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें आर. पी. पाण्डेय, आदित्य अवस्थी, इति जैन , अमित गिरी, जितेन्द्र, श्याम, मनीष, गरिमा, सिम्मी, हर्ष मणि, वैभव पालिवाल, नमित रंजन, अमित पाण्डेय, मंजुल यादव, अनूप सोनी, अरुण सरस्वत, राजीव अनिकेत, हिमांशु राजपूत शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन अमित पाण्डेय और राजीव जी ने बखूबी किया, जिन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति और कुशलता से पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने सभी अतिथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “मिलाप एकजुटता” पर्व का उद्देश्य समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है, और समिति भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर सामुदायिक विकास की दिशा में कार्य करती रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति
9873939572 / 9873815450 / 9811834468