Jyoti Shinde,Editor
वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह(Shamsher Singh) के चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। चैनल में बतौर कंसल्टिंग एडिटर(Consulting Editor) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे सीनियर जर्नलिस्ट मिहिर रंजन(Mihir Ranjan) की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। मिहिर अब बतौर मैनेजिंग एडिटर चैनल की सभी डिजिटल प्रॉपर्टीज की कमान संभालेंगे।
अपनी इस भूमिका में वह चैनल के एडिटर-इन-चीफ शमशेर सिंह को रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही मिहिर रंजन चैनल को बतौर Consulting Editor अपना सुझाव भी देते रहेंगे। बता दें कि ‘इंडिया डेली लाइव’ के पास वर्तमान में अलग-अलग भाषाओं में 7 वेबसाइट्स और 8 यूट्यूब चैनल हैं।
बता दें कि मिहिर रंजन को विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। गौरतलब है कि मिहिर रंजन इसके पहले एबीपी न्यूज के साथ जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद वह IIM, इंदौर में डिजिटल मीडिया का एक कोर्स करने चले गए थे। इसके बाद वह ‘इंडिया डेली लाइव’ के साथ जुड़ गए थे। ABP न्यूज में मिहिर रंजन करीब दो साल तक रहे थे। उन्होंने मई 2020 में बतौर आउटपुट हेड ‘एबीपी न्यूज’ जॉइन किया था।
’एबीपी न्यूज’ से पहले वह ’रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और ‘रिपब्लिक भारत’ में आउटपुट एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले वह ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) में भी अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के साथ अपनी 13-14 साल की लंबी पारी के दौरान वह कई अहम प्रोग्राम भी कर चुके हैं। यही नहीं, मिहिर रंजन करीब पांच साल तक जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘यूएनआई’ (UNI) के साथ भी काम कर चुके हैं। इसमें करीब ढाई साल उन्होंने लखनऊ और करीब ढाई साल दिल्ली में बतौर रिपोर्टर और डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी संभाली है।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले मिहिर रंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) से पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने डिफेंस करेसपॉन्डेंट (Defence Correspondent) का कोर्स भी किया है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से मिहिर रंजन को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।