1 जुलाई से पंजाब में मिड डे मील का मेन्यू बदला..पढ़िए नया मेन्यू क्या है?

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education Department) ने 1 जुलाई से पंजाब में मिड-डे मील (Mid-Day Meal) के मेन्यू में बदलाव किया है। अब इसमें दाल-माह चना (Dal-Mah-Chana) शामिल किया गया है। सप्ताह में 1 दिन विद्यार्थियों (Students) को खीर भी परोसी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः Punjab: पत्नी सुनीता के साथ CM मान के घर पहुंचे CM केजरीवाल..बेटी नियामत को दिया आशीर्वाद

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब में छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से नया मेन्यू (New Menu) लागू किया जाएगा। खाने की शुद्धता पर फोकस रहेगा। स्कूल प्रबंधन कमेटियों द्वारा भी खाने की जांच की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से ड्यूटी लगाई गई है।

आपको बता दें कि मेन्यू (Menu) के मुताबिक सोमवार को दाल (सब्जियां मिलाकर) व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल, बुधवार काले चने/ सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी व रोटी, गुरुवार कढ़ी व चावल, शुक्रवार मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार दाल माह चने की दाल दाल दी जाएगी।

बच्चों को गर्मा-गर्म परोसा जाएगा खाना

इस दौरान स्टूडेंट्स (Students) को मौसमी फल भी दिया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि बच्चों को खाना गर्मा-गर्म परोसा जाएगा। स्टूडेंट्स को खाने से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Punjab के लोग दें ध्यान..वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से गर्मी,तूफ़ान का अलर्ट जारी

19 हजार स्कूलों में परोसा जाता है खाना

पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल (Government School) हैं। जहां पर पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक खाना परोसा जाता है। इसके पीछे कोशिश यही है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएग। विभाग की तरफ से मिड डे मील के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाता है। साथ ही मिड-डे मील (Mid-Day Meal) में बच्चों को दिए जाने वाले सारे खाने का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए सारे स्कूलों कुक तैनात किए गए है।