Ghaziabad

Ghaziabad के इन इलाक़ों तक जाएगी Metro..लोगों की होगी चाँदी

गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad के इन इलाकों तक मेट्रो लगाएगी चक्कर, इन इलाकों के लोगों को होगा डबल फायदा

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली और गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) गाजियाबाद (Ghaziabad) को एक धमाकेदार सौगात देने की तैयारी में है। ऐसा होने से न केवल दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचना आसान हो जाएगा, बल्कि यहां प्रॉपर्टी के दाम भी तेजी से बढ़ जाएंगे। ब्लू लाइन कॉरिडोर (Blue Line Corridor) और रेड लाइन कॉरिडोर के बाद गाजियाबाद में पिंक लाइन कॉरिडोर को लाने की कवायद तेज हो गई है। डीएमआरसी (DMRC) ने गाजियाबाद में तीसरा मेट्रो रेल कॉरिडोर (Metro Rail Corridor) बनाने के लिए यूपी सरकार के साथ दिल्ली (Delhi) और केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में बनेगा AIIMS का सेटेलाइट सेंटर, CM Yogi का ऐलान 

Pic Social media

इस प्रस्ताव के अनुसार पिंक लाइन मेट्रो (Pink Line Metro) को दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद के अर्थला तक बढ़ाया जाएगा। यह रूट काफी लंबा होगा और इसके बीच में तैयार होने वाली मेट्रो लाइन से गाजियाबाद के कई इलाकों के लोगों को बड़ा लाभ होने जा रहा है। इसके साथ ही इस रूट पर बन रही आवासीय योजनाओं और दूसरे प्रोजेक्ट्स को नई गति मिलेगी, जिससे प्रॉपर्टी की डिमांड में भी इजाफा होने की संभावना है।

दिल्‍ली के इन इलाके से होगी सीधी कनेक्टविटी

पिंक लाइन कॉरिडोर तैयार हो जाने के बाद गाजियाबाद की दक्षिणी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार, हजरत निजामुद्दीन, आश्रम, लाजपत नगर, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, भीकाजी कामा प्लेस, शालीमार बाग, आजादपुर और मजलिस पार्क तक भी सीधे यात्रा कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Private Car को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने वाले..ख़बर ज़रूर पढ़ें

13 किलो मीटर लंबा होगा कॉरिडोर

आपको बता दें कि गाजियाबाद में दो मेट्रो कॉरिडोर हैं। ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर आनंद विहार से वैशाली तक चलता है, जो लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वहीं दूसरा रेड लाइन मेट्रो कॉरिडोर है, जो दिलशाद गार्डन से न्यू बस स्टैंड तक चलता है। डीएमआरसी के प्रस्ताव के अनुसार, पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर लगभग 13 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट पर 10 से ज्यादा स्टेशन बनाए जा सकते हैं, लेकिन स्टेशनों की सटीक संख्या और स्थान विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही तय किए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बढ़ जाएगी प्रॉपर्टी की कीमत

क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष मनोज गौड़ के मुताबिक गाजियाबाद (Ghaziabad) में मेट्रो का यह विस्तार शहर की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। इसके चलते दिल्ली और एनसीआर में काम करने वाले लोग यहां आसानी से आने जा सकेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी से गाजियाबाद में रियल एस्टेट निवेश के अवसर और बढ़ेंगे, जिससे खरीदारों और निवेशकों के लिए यह क्षेत्र और भी आकर्षक बनेगा। मेट्रो के इस नए विस्तार से गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के रियल एस्टेट क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। यह निर्णय न केवल प्रॉपर्टी की कीमतों में स्थिरता लाएगा, बल्कि उन क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की मांग में भी बढ़ाएगा, जहां पहले ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा कम थी।

वहीं अंसल हाउसिंग के कुशाग्र अंसल और एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा ने बताया कि मेट्रो विस्तार से उन क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की मांग बढ़ जाएगी, जो सीधे इस नए कॉरिडोर से जुड़ेंगे। निवेशकों के लिए यह शानदार मौका होगा, क्योंकि अच्छी कनेक्टिविटी के कारण आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं की कीमतें स्थिरता और उछाल दोनों देखने को मिल सकती हैं।

यहां रहेगी प्रॉपर्टी बूम पर

काउंटी ग्रुप के डायरेक्‍टर अमित मोदी के अनुसार दिल्ली और गाजियाबाद के घनी आबादी वाले इलाकों को कनेक्ट करने वाले इस रूट से लोगों की राह तो आसान होगी ही, साथ ही डीएमआरसी को अच्छे रिस्पॉन्स भी मिलेंगे। पिंक लाइन मेट्रो दिल्ली के गोकुलपुरी से गाजियाबाद के तुलसी निकेतन, डीएलएफ, हिंडन एयरपोर्ट, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, करहेड़ा, लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ते हुए अर्थला पहुंचेगी. इन इलाकों में प्रॉपर्टी बूम पर रहेगी।

अब होगी भारी डिमांड

ट्राईसोल रेड के एमडी पवन शर्मा के मुताबिक मेट्रो के इस नए रूट से गाजियाबाद के कई क्षेत्रों में रियल एस्टेट की तस्वीर बदल जाएगी। जहां पहले परिवहन की बेहतर सुविधाओं न होने के कारण निवेशक और खरीदार उन इलाकों में संपत्तियों की खरीदारी से बचते थे, अब वहां नई संभावनाएं उभरेंगी।