Metro

Whatsapp से Metro ट्रेन की टिकट और रिचार्ज भी..पढ़िए गुड न्यूज़

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Metro में सफर करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर

Metro Tickets: मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब मेट्रो का टिकट लेने के लिए आपको लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने यात्रियों के सुविधा के लिए हाल ही में WhatsApp के जरिए यात्रा टोकन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में WhatsApp पर केवल Hi टाइप करना होगा। आपको बता दें कि वाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए यात्रा टोकन खरीदने की सुविधा सबसे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) के लिए पिछले साल शुरू की गई थी। अब दिल्ली मैट्रो के हर रूट पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अजनारा होम्स में CCTV वीडियो से गुस्से में लोग

Pic Social media

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को तोहफा

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली Delhi Metro से सफर तो करते ही हैं, तो आपके बस अपने फोन से WhatsApp ओपन करके Hi टाइप करना होगा। इसके बाद आपके पास QR टोकन लेने और स्मार्ट रिचार्ज करने का ऑप्शन आ जाएगा।
दिल्ली मेट्रो की यह ऑनलाइन टिकट बुकिंग फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है। फिलहाल यह फीचर दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को अपने वाट्सऐप से DMRC के टिकट बुकिंग नंबर +91 9650855800 पर Hi लिखकर भेजना होगा।

ये भी पढे़ंः Delhi Metro में आखिर चल क्या रहा है? देखिए वीडियो

Pic Social Media

इस तरह से कर सकेंगे टिकट बुक/स्मार्ट कार्ड रिचार्ज

इसके लिए आपको सबसे पहले DMRC के बुकिंग नंबर +91 9650855800 पर वाट्सऐप ऐप में जाकर Hi लिखना होगा।
इसके बाद दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन का चैटबॉट आपके पास प्रेफर्ड लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
अब आपके पास QR कोड वाले यात्रा टोकन या फिर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको जो भी ऑप्शन चुनना है, उसे सेलेक्ट करें और आगे के स्टेप फॉलो करते रहें।
इस तरह से आप इस वॉट्सऐप चैटबॉट का प्रयोग करके यात्रा टोकन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही DMRC ने Amazon Pay ऐप के जरिए QR कोड बेस्ड यात्रा टोकन खरीदने की सुविधा शुरू की थी। इसमें भी यूजर्स को अपने फोन में Amazon ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद मैट्रो टिकट वाले ऑप्शन में जाकर यात्रा टोकन खरीद सकते हैं। इसके लिए Amazon Pay UPI ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।