Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले Metro यात्री परेशान हो सकते हैं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर

Delhi Metro: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहते हैं और दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी एडवाइजरी जारी कर दी है। मेट्रो के मैजेंटा लाइन (Magenta Line) का विस्तार निर्माण कार्य होने के कारण मेट्रो सिंगल लाइन पर चलेगी। लेकिय यह स्थिति कुछ ही स्टेशनों के बीच रहेगी। इसके साथ ही सिंगल लाइन पर मेट्रो चलने की टाइमिंग भी सामने आ गई है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: अब सोनीपत तक जाएगी Delhi Metro, ये होगा नया रूट


DMRC के मुताबिक, येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीर पुरी के बीच ट्रेन की आवाजाही सिंगल लाइन पर ही होगी। इसकी शुरुआत आज से शुरू हो जाएगी। सिंगल लाइन पर मेट्रो सिर्फ रात को 10 बजे से मेट्रो सेवा समाप्त होने तक चलेगी। वहीं, सुबह मेट्रो शुरू से सुबह सात बजे तक चलेगी। उसके बाद सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पूरी येलो लाइन पर मेट्रो का आवागमन सामान्य की तरह ही रहेगा। हालांकि अभी तक डीएमआरसी (DMRC) ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि सिंगल लाइन पर मेट्रो कब तक चलेगी। डीएमआरसी लोगों से यात्रा करने की योजना एडवाइजरी के मुताबिक ही बनाने की अपील की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

200 रुपये में करिए अनलिमिटेड सफर

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली में टूरिस्टों को ध्यान में रखते हुए DMRC ने अहम कदम उठाया है। अब आप दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड सफर का लाभ ले सकते हैं। आप यह टूरिस्ट कार्ड (Delhi Metro Tourist Card) किसी भी दिल्ली मेट्रो के स्टेशन से बनवा सकते हैं। इस कार्ड के बनवाने के बाद आप मेट्रो में अनलिमिटेड सफर कर सकते हैं। मेट्रो से जब भी किसी स्टेशन पर चेक आउट करेंगे तो आपको अलग से टोकन या फिर कार्ड में अमाउंट नहीं देना होगा। आपको बता दें कि यह कार्ड एक दिन या तीन दिन की वैलिडिटी के लिए बनता है।

ये भी पढ़ेंः CM Yogi का बड़ा तोहफ़ा..Noida-ग्रेटर नोएडा में 63 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ

जानिए कितने रुपये में बनता है टूरिस्ट कार्ड

टूरिस्ट कार्ड (Tourist Smart Card) में आपको वैलिडिटी के लिए 2 ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप एक दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड बनवाते हैं तो आपको 150 रुपये का देना होता है। अगर आप 3 दिन की वैलिडिटी वाले कार्ड के लिए 500 रुपये की पेमेंट करनी होगी। इसमें रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए 50 रुपये लिए जाते हैं।