Metro टिकट लेने के लिए लाइन लगाने की जरूरत खत्म!
Metro News: अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा समस्या टिकट लेने में होती है। कई बार तो टिकट की लाइन इतनी लंबी होती है कि टिकट लेने में काफी समय लग जाता है। लेकिन अब टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। एक्वा लाइन पर नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली मेट्रो में आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप (WhatsApp) से भी टिकट ले सकेंगे। एक खबर के अनुसार अगले साल के जनवरी तक यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी। इसको लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने तैयारी शुरू कर दी है। एनएमआरसी सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) तक मेट्रो का संचालन कर रही है। इस लाइन पर लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: CM योगी ने बड़ा तोहफ़ा दे दिया
आपको बता दें कि इसी महीने इस लाइन के सभी 21 स्टेशन पर टोकन वेंडिंग मशीन (TVM) लगाई गई है। सेक्टर-51 पर 15 मशीनें लगाई गई हैं। पहले एक मशीन लगी थी। इससे काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइन में कमी आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक लगभग 40 प्रतिशत लोग टिकट लेने के लिए वेंडिंग मशीन की तरफ शिफ्ट हो गए हैं। इस मशीन से सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करने की ही सुविधा है। इसी क्रम में एनएमआरसी अब व्हाट्सऐप से भी टिकट दिए जाने की शुरुआत करने जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है तरीका
मेट्रो के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसको लेकर एक नंबर जारी किया जाएगा। इसको लोग अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं। इसके बाद लोगों को इस नंबर पर हाय लिखकर भेजना होगा। मैसेज करते ही दूसरी तरफ से भाषा चयन का विकल्प मिलेगा। इसके बाद टिकट खरीदने के लिए शुरुआत से लेकर गंतव्य स्टेशन को चुनने का विकल्प दिखाई देगा। कितने टिकट चाहिए, यह संख्या भी पूछेगा। यह जवाब मिलने के बाद टिकट बुक हो जाएगा। इसके बाद यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि से पेमेंट का विकल्प मिलेगा। पेमेंट होते ही उसी नंबर पर क्यू आर कोड आ जाएगा। इस कोड को स्टेशन पहुंचने पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट की स्क्रीन पर टच करना होगा और दरवाजा खुल जाएगा। जिस स्टेशन पर उतरेंगे, वहां भी क्यूआर कोड को स्क्रीन के पास लाते ही दरवाजा खुल जाएगा और आप स्टेशन से बाहर निकल सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-1..आपलोग एक बार गुंडागर्दी का ये वीडियो जरूर देखें!
मोबाइल ऐप से मिलेगा टिकट
अभी स्टेशनों पर काउंटर से नगद भुगतान कर यात्री टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा टीवीएम से भी ऑनलाइन भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। एनएमआरसी के मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक किया जा सकता है।