Metro News

Metro News: 2 हफ़्तों में बदलने वाले हैं इन मेट्रो स्टेशनों के नाम, कनफ़्यूज़न दूर कर लीजिए

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

Metro News: मेट्रो के इन स्टेशनों का बदलने जा रहा है नाम, आप भी करते हैं सफर तो जान लीजिए

Metro News: अगर आप भी मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि आने वाले 10-15 दिनों में कुछ मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) का नाम बदलने जा रहा है। मेट्रो के एक अधिकारी के अनुसार लगातार उठती मांग को देखते हुए पुणे मेट्रो के कुछ स्टेशनों के नाम बदलने की तैयारी है। एक खबर के अनुसार, बीते साल, महा मेट्रो ()Maha Metro ने भोसरी, बुधवार पेठ और मंगलवार पेठ स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था। अब महा मेट्रो का कहना है कि स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर जल्द ही एक राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली..DND से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या होगा नया नाम

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉरिडोर वन पर पिंपरी-चिंचवाड़ में भोसरी स्टेशन (Bhosari station) का नाम बदलकर नासिक फाटा किया जाएगा। इस बीच, बुधवार पेठ स्टेशन का नाम बदलकर कस्बा पेठ और मंगलवार पेठ स्टेशन का नाम बदलकर आरटीओ किया जाना है। भोसरी स्टेशन के नामकरण से यात्रियों में काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि भोसरी का उपनगर मेट्रो लाइन से 5 किलोमीटर दूर है, स्टेशन का नाम अभी भी भोसरी ही है। बताया जा रहा है कि इसका नाम नासिक फाटा स्टेशन होना चाहिए था, क्योंकि यह वास्तव में वहीं स्थित है।

ये भी पढे़ंः Delhi-NCR में 15 हजार नौकरी..यहां लगने वाला है Job फेयर

बुधवार पेठ स्टेशन का भी बदल सकता है नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों ने बुधवार पेठ स्टेशन का नाम बदलने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि बुधवार पेठ आमतौर पर पुणे के रेड-लाइट जिले से कनेक्ट है। और आरटीओ कार्यालय (RTO Office) मंगलवार पेठ में स्थित है, इसलिए यात्रियों ने स्टेशन का नाम बदलकर आरटीओ स्टेशन करने का सुझाव दिया। हार्डिकर ने बताया है कि कानूनी समुदाय की मांगों के जवाब में एक महीने पहले सिविल कोर्ट स्टेशन का नाम बदलकर जिला न्यायालय कर दिया गया था।