Metro News: ना हों परेशान..नोएडा टू वैशाली सफर बेहद आसान

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

दिल्ली हो या NCR..रोज़ाना सफर करने वालों के लिए मेट्रो(METRO) किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। ऐसे में उन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई जो दिल्ली या नोएडा से गाजियाबाद और वैशाली आना जाना करते हैं।

ये भी पढ़ें: Noida में बीच सड़क मचा हड़कंप..तस्वीरें देख लीजिए

Pic-social Media

ऐसे यात्रियों को अब नोएडा सेक्टर 62 से सीधे वैशाली के लिए मेट्रो मिलेगी। इसके पहले यात्री पहले ब्लू लाइन से यमुना बैंक जाते हैं और वहां से वैशाली के लिए मेट्रो बदलते हैं। ये सफर समय बर्बाद करने के साथ ही थकाऊ वाला भी होता है क्योंकि इस रूट पर जरूरत से ज्यादा भीड़ होती है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने इसकी योजना भी तैयार कर ली है।

ये भी पढ़ें: Noida एक्सटेंशन: सोसायटी की स्वीमिंग पूल में मां-बच्चे डूबे

Pic-social Media

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से वैशाली तक चार मेट्रो स्टेशन ज्ञानखण्ड, नीतिखंड, डीपीएस इंदिरापुरम और वैभवखंड बनाने की योजना है. गाजियाबाद डेवलोपमेन्ट ऑथोरिटी (जीडीए) के मुताबिक  डीएमआरसी ने जीडीए को नोएडा सेक्टर 62 से वैशाली के लिए एक अस्थायी प्लान शेयर किया है. इस नई योजना के अनुसार वैशाली जाने के लिए इंदिरापुरम से होकर ही जाना होगा. अभी योजना की समीक्षा की जाएगी, कितनी जमीन की आवश्यकता है और कितना खर्चा लगेगा. इस प्रोजेक्ट पर 1300 से लेकर 1400 करोड़ तक का खर्च आने का अनुमान है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi