Metro News: ब्लू लाइन मेट्रो में बनेंगे 8 नए स्टेशन..देखिए लिस्ट

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Metro News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। मेट्रो की ब्लू लाइन में 8 और नए स्टेशन बनाए जाएगें। Delhi metro 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाने जा रही है जिससे यात्रिओं का सफर और भी आसान हो जायेगा। सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बोटिनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक नई मेट्रो लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) देने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) ने दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) को बजट जारी कर दिया है। जल्द ही डीएमआरसी डीपीआर एनएमआरसी प्रबंधन को सौंप देगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Traffic Update: गुरुग्राम और फरीदाबाद में गाड़ी चलाने वाले क्यों हैं परेशान?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः पेरेंट्स ध्यान दें..दिल्ली के स्कूलों में इतने तारीख़ तक की छुट्टी
आपको बता दें कि डीपीआर (DPR) को मंजूरी के लिए एनएमआरसी, नोएडा-ग्रेनो प्राधिकरण अपनी बोर्ड की बैठक करेंगे। इसके बाद शासन के पास मंजूरी के लिए के पास भेजा जाएगा। इस लाइन पर आठ स्टेशन बनाए जाने है। एनएमआरसी एमडी डा लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर-142 से बाटेनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन पर बनने वाले स्टेशन और रूट लगभग तय हो चुके हैं।
डीएमआरसी (DMRC) की तरफ से एनएमआरसी को इसकी जानकारी दे दी गई है। अब सिर्फ डीपीआर सौंपी जानी है। इसके लिए डीमएआरसी को बजट जारी किया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही डीएमआरसी रूट से संबंधित पूरी डिटेल रिपोर्ट सौंप देगी। यह एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। इस लाइन पर मेट्रो चलने से नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों को और ज्यादा राहत मिलेगी। बाटेनिकल गार्डन पर अभी नोएडा-दिल्ली के बीच चलने वाली ब्लू और मजेंटा लाइन के स्टेशन हैं।

अब यहां एक्वा लाइन के लिए तीसरा स्टेशन बनाया जाएगा जबकि सेक्टर-142 में ट्रैक के जरिये पुराने स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इस लाइन पर आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इन सभी आठ स्टेशन की लोकेशन लगभग तय कर दी गई है। इनमें छह स्टेशन एक्सप्रेस-वे के पास स्थित सेक्टर के नजदीक बनाए जाएंगे।
यहां पर बनाएं जाएंगे स्टेशन
सेक्टर-38ए बाटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-यह स्टेशन अभी बने स्टेशन से सटाकर बनाया जाएगा।
सेक्टर-44-एफ ब्लाक पार्क के सामने।
सेक्टर-96-नोएडा प्राधिकरण के बन रहे नए प्रशासनिक कार्यालय के सामने।
सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेटर नोएडा की ओर करीब 150 मीटर दूरी पर।
सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास ग्रेटर नोएडा की ओर करीब 100 मीटर दूरी पर।
सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) से पहले उतरने वाले स्लिप रोड के पास-सामने पार्क भी है।
सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसाइटी के बीच।
सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने अंडरपास भी है।

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi