Metro

Metro: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज़..जल्द शुरू होगी नई मेट्रो लाइन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Metro: ट्रैफिक की समस्या से मिलेगा छुटकारा, ग्रेटर नोएडा में यहां बनने जा रही है नई मेट्रो लाइन

Metro News: ग्रेटर नोएडा और नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा ( Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों का सफर अब और भी आसान होने जा रहा है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) और सेक्टर-142 से सेक्टर-38A बॉटेनिकल गार्डन तक नई मेट्रो लाइन के लिए टोपोग्राफी सर्वे शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि टोपोग्राफी सर्वे (Topography Survey) के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि जमीन की ऊंचाई, गहराई, आकार और स्थान क्या है। इससे इंजीनियरों को यह समझने में सहायता मिलती है कि मेट्रो का रूट कहां से निकाला जाए और कैसे डिजाइन किया जाए। साथ ही सुरक्षित और मजबूत मेट्रो रूट बनाने के लिए यह प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होती है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: CM Rekha Gupta ने दिल्लीवालों से पूछा..आपको बजट में क्या चाहिए?

Pic Social Media

नोएडा मेट्रो के लिए जारी हुआ टेंडर

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन के टोपोग्राफी सर्वे (Topography Survey) के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जैसे ही यह सर्वे पूरा होगा रूट का डिजाइन तैयार किया जाएगा। इसके बाद इस पर केंद्र सरकार से परमिशन लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नई मेट्रो लाइन का कनेक्शन और फायदा

यह नई मेट्रो लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो को कनेक्ट करने वाली एक्वा लाइन मेट्रो का लिंक रूट होगी। अभी नोएडा सेक्टर-52 (ब्लू लाइन) और सेक्टर-51 (एक्वा लाइन) के बीच सीधा कनेक्ट नहीं है। इस कारण से यात्रियों को 300-400 मीटर पैदल चलना पड़ता है। नई मेट्रो लाइन बनने से यह सफर और भी सुविधाजनक और आसान हो जाएगा।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: इस सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स खून के आंसू रो रहे हैं!

कैसे तैयार होगा मेट्रो रूट

टोपोग्राफी सर्वे होगा
मेट्रो रूट (Metro Route) तैयार करने के लिए सबसे पहले टोपोग्राफी सर्वे की सहायता से जमीन की ऊंचाई, गहराई और मजबूती को मापा जाएगा।

इसके बाद अंडरग्राउंड या एलिवेटेड (ऊंचे) रूट का निर्णय लिया जाएगा।

मिट्टी और चट्टान की रिपोर्ट तैयार होगी जिससे किस तरह की नींव चाहिए यह तय होगा।

केंद्र सरकार से मंजूरी ली जाएगी, बता दें कि यूपी सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

निर्माण कार्य शुरू होगा – DPR (Detailed Project Report) मंजूर होते ही काम शुरू हो जाएगा।

रूट की लंबाई

आपको बता दें कि नए मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 11.56 किमी होगी। जब काम शुरू होगा तो इसे लगभग 5 साल में पूरा किया जाएगा। अभी एक्वा लाइन 29.707 किमी लंबी है जो सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है।

कब तक पूरा होगा सर्वे का काम

सर्वे करने वाली एजेंसी को दो महीने यानी 60 दिनों का समय प्रदान किया गया है। इस दौरान फील्ड वर्क पूरा करना होगा और डेटा इकट्ठा करना होगा। फिर मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (MoHUA) से अनुमति लेनी होगी।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ा फायदा

यात्रा होगी और भी आसान – अब सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक सफर जल्दी और आरामदायक होगा।
पैदल चलने की दिक्कत नहीं – ब्लू लाइन और एक्वा लाइन के बीच सीधा कनेक्टविटी मिलेगी।
ट्रैफिक से राहत – मेट्रो के नए रूट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।
तेजी से बढ़ेगा विकास – इस नए मेट्रो रूट से आसपास के सेक्टर्स में प्रॉपर्टी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।