Metro Card

Metro Card: अच्छी ख़बर..इस मेट्रो कार्ड से सफ़र के साथ कर सकते हैं ख़रीदारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, इस Metro Card से सफर के साथ खरीदारी भी करिए

Metro Card: मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। आपको बता दें कि अब आपको अलग अलग शहरों के मेट्रो में सफर करने के लिए अलग अलग कार्ड की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की सहायता से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के साथ ही देश भर की सभी मेट्रो में सफर किया जा सकता है। इसके साथ ही खरीदारी के लिए भी आप पेमेंट कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) इस कार्ड को ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रियों को उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: पालतू कुत्ते को खोजने वाले को मलिक देंगे मोटा इनाम

Pic Social Media

मेट्रो (Metro) का कहना है कि इस कार्ड का प्रयोग कई सारे कामों में कर सकते हैं। डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारियों ने मुताबिक यह कार्ड यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक समाधान प्रदान करते हुए, कई कार्ड की जरूरत को पूरा करता है। वहीं स्मार्ट कार्ड पर लागू 10 फीसदी से 20 फीसदी की छूट एनसीएमसी पर भी उपलब्ध है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ऐसे में नए स्मार्ट कार्ड (Smart Card) खरीदने वाले यात्रियों से एनसीएमसी कार्ड खरीदने का आग्रह किया जा रहा है। एनसीएमसी कार्ड मेट्रो स्टेशनों पर आसानी से मिल भी जा रहा है और संबंधित बैंकों के कियोस्क के माध्यम से बेचे भी जाते हैं। डीएमआरसी ने स्मार्ट कार्ड की तुलना में एनसीएमसी को बेहतर ऑप्शन बताया है। डीएमआरसी के मुताबिक इससे देश भर के सभी मेट्रो और गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल में भी किराए का भुगतान किया जा सकता है। केंद्र सरकार भी एक देश एक कार्ड के रूप में एनसीएमसी को बढ़ावा देने में लगी हुई है। ऐसे में धीरे-धीरे स्मार्ट कार्ड का प्रयोग कम कर एनसीएमसी को बढ़ावा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: Supertech केपटाऊन का ये वीडियो देख लीजिए

सभी कार्ड के ऑप्शन हैं मौजूद

मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई यात्री एनसीएमसी कार्ड लेने के इच्छुक नहीं है तो उन्हें मल्टीपलजर्नी क्यूआर टिकट की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसे मोबाइल एप के जरिए भी खरीदा जा सकता है। अगर यात्री एनसीएमसी कार्ड और मल्टीपलजर्नी क्यूआर टिकट दोनों खरीदने के इच्छुक नहीं है तो उन्हें दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि द्वारा स्मार्ट कार्ड रिचार्ज नहीं करने की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।