नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: इन दिनों साइबर क्राइम की बाढ़ सी आ गई है। फ्रॉडिए हर वक्त आपकी जेब खाली करने के जुगाड़ में जुटे रहते हैं। और इसके लिए वो अलग-अलग तरीके भी अपनाते हैं। हाल ही में एक साइबर अपराध का मामला सामने आया, जहां जालसाजों ने बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखाकर एक व्यक्ति से 27 लाख रुपए ठग लिए।
क्या है पूरा मामला ?
ये भी पढ़ें: Greater Noida: HR मैनेजर बनकर लूट लिए 17 लाख
सेक्टर 39 में रहने वाले पूरण चंद्र जोशी ने पुलिस को बताया कि 6 मार्च 2023 को उनके फोन में एक मैसेज आया, जिसमें कि बिजली बिल को अपडेट कराने की बात कही गई थी। यदि ऐसा न किया गया तो कनेक्शन काटने का डर दिखाया गया। मैसेज में दिए गए नंबर पर जब शिकायतकर्ता ने कॉल की तो झांसे में लेकर महज कुछ मिनट में ही बिल अपडेट करने की बात कही गई। प्रक्रिया का हवाला देते हुए कॉलर ने शिकायतकर्ता से बैंक से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल की और स्मार्टफोन में एक। एप डाउनलोड करने को कहा।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: मैज़िक पेन रखने वाले इस ठग को पहचानिए
जैसे ही एप डाउनलोड हुआ पीड़ित के अकाउंट से 2 लाख रुपए उड़ गए। वहीं, दूसरे खाते से 25 लाख रुपए निकल गए। जैसे ही पीड़ित के पास मैसेज आया उसने तुरंत कॉल किया तो नंबर स्विच ऑफ बताने लगा । साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
कुछ सावधानियां जरूर बरतें
1 यदि बिजली कटने का मैसेज आए तो विद्युत निगम से संपर्क कर उनसे पूछ लें।
- किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें।
- जिन वेबसाइट के उपर क्लिक करते समय लाल रंग का निशान दे , वाहन एक्सेस न करें।
आप 1912 नंबर पर कॉल करके बिल अपडेट न होने और कनेक्शन के लिए विद्युत निगम के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।