Ishaan Kishan: पिछले 1 साल से टीम इंडिया के फार्मेट में शामिल रहने वाले ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने अचानक से ऐसा फैसला ले लिया है जिससे हर कोई हैरान और परेशान है। ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह केएस भरत को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 से दूर रहेंगे मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ! नया अपडेट आया सामने
टेस्ट सीरीज से बाहर होने का कारण ईशान किशन ने तो निजी कारण ही बताया था लेकिन अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है वो चौकाने वाली है। सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ईशान किशन ने टीम मैनजमेंट को बताया था कि वह मानिसक थकावट महसूस कर रहे हैं और कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। हर कोई उनकी बात से राजी भी हुआ था।
रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया इसकी तैयारी में जुट गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम उन तीन खिलाड़ियों के बिना उतरेगी, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था। इनमें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), ईशान किशन और मोहम्मद शमी शामिल हैं। ऋतुराज इस हफ्ते की शुरुआत में वनडे सीरीज के दौरान अंगुली में लगी चोट के कारण कथित तौर पर टीम से रिलीज कर दिया गया है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए।
ईशान के दूर रहने का है ये कारण
ईशान किशन (Ishan Kishan) के मानसिक थकावट का कारण समझें तो पूरा मसला साफ हो जाता है। दरअसल, ईशान पिछले एक साल से टीम इंडिया की लगभग हर स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं। भारत में भी और भारत के बाहर भी वह लगातार टीम के साथ ट्रेवल करते रहे। इस दौरान मैच प्रैक्टिस हो और अभ्यास सत्र हो या प्लेइंग-11 में मौका मिलने की बारी हो, वह हर वक्त तैयार रहे। लेकिन उन्हें इस दौरान केवल तभी मौका मिला जब टीम से एक या दो खिलाड़ी किसी कारण से बाहर रहे। ऐसे में हर बार मैच के लिए तैयारी और फिर बेंच पर बैठे रहना भी एक मानसिक थकावट की वजह बन सकता है।
ईशान इस साल तीन जनवरी से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन भारतीय प्लेइंग-11 का नियमित तौर पर हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्हें स्क्वॉड में चुना जाता रहा है, लेकिन वह बेंच पर ही रहे हैं। वह फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने भरत के बैक-अप के रूप में काम किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला। आईपीएल 2023 सीजन के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड भी गए, लेकिन बेंच पर बैठे रहे।वह वनडे विश्वकप टीम का भी हिस्सा थे लेकिन सिर्फ 2 ही मैच में उन्हें मौका मिला।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यू ईश्वरन।