नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Richest Person Of Delhi: बीते कुछ दिनों पहले फोर्ब्स ने भारत के सौ सबसे धनवान व्यक्तियों की लिस्ट को जारी किया था. फोर्ब्स के अनुसार वर्ष 2023 में भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं. मुकेश अम्बानी के कुल सम्पत्ति की बात करें तो इनके पास 92 अरब डॉलर हैं. फोर्ब्स के लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं.
गौतम अडानी जो कि दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वे साल 2022 के दौरान भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे.जनवरी महीने के हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इनकी संपत्ति तेजी से गिरी और ये दूसरे नंबर पर आ पहुंचे. अडानी के पास कुल 68 अरब डॉलर की संपत्ति है. ये तो रही भारत के दो मुख्य अमीर व्यक्तियों की बात, लेकिन क्या आप दिल्ली यांनी कि देश की राजधानी के सबसे अमीर आदमी को जानते हैं?
जानिए कौन है शिव नादर दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति
शिव नादर, ये दिल्ली के सबसे अमीर आदमी हैं, भारत के तीसरे रिचेस्ट पर्सन हैं. साथ ही ये दुनिया के लिस्ट में 55 वें नंबर पर आते हैं. अरबपति शिव नादर के पास 28.9 अरब डॉलर की संपत्ति है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये दिल्ली के रहने वाले हैं.
क्या है इनकी एजुकेशन
अरबपति शिव नादर की प्राथमिकता शिक्षा की बात करें तो तमिल है. शिव नादर ने पीएसजी कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स/साइंस की डिग्री ली है.
यह भी पढ़ें: Successful Entrepreneur: बनना चाहते हैं एंटरप्रेन्योर,तो इन टिप्स को करें फॉलो
कैसे स्टार्ट हुई थी शिव नादर की बिज़नेस जर्नी
इंडियन आईटी दिग्गज शिव नादर ने 1976 में पांच दोस्तों के साथ कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनाने के लिए एक गैरज में एचसीएल की स्थापना की थी. आज शिव के पास 12.6 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू वाली कंपनी है. जुलाई 2020 में उन्होंने अपने बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को ये पद सौंपते हुए एचसीएल टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष पद पर इस्तीफ़ा दे दिया था. वहीं अब ये एमेरिटस चेयरमैन और सलाहकार है.
दान के मामले में किसी से कम नहीं है शिव नादर
फोर्ब्स के अनुसार, एचसीएल टेक्नोलॉजी दुनिया भर के 60 देशों में 225,000 से अधिक रोजगार प्रोवाइड करती है. वहीं, नादर ने अपने शिव नादर फाउंडेशन को 1.1 बिलियन डॉलर का दान दिया है. ये फाउंडेशन शिक्षा सम्बन्धी कार्यों का समर्थन करती है.