Media Jobs: दैनिक भास्कर समूह ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म डीबी डिजिटल(DB Digital) के लिए एंकर-प्रोड्यूसर की वेकेंसी निकाली है। ये वेकेंसी लखनऊ के लिए है। इसके लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित कामकाज का तीन वर्षों का अनुभव हो। हिंदी भाषा पर कमांड अच्छी होनी जरूरी है। लोकल निवासी को प्राथमिकता दी जाएगा।
ये भी पढ़ें: UNI: देश की सबसे पुरानी न्यूज़ एजेंसी UNI में पत्रकारों के लिए Vacancy

आवेदन करने के लिए विज्ञापन में दिए बार कोड को स्कैन करें…
डीबी डिजिटल को उत्तराखंड के लिए सिटी रिपोर्टर, स्ट्रिंगर, डेस्क टीम, वीडियो प्रोड्यूसर, स्टेट ब्यूरो, वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिजाइनरों के पद पर आवेदन मांगे हैं।

आवेदन और ज्यादा जानकारी नीचे विज्ञापन में देखें…
पाञ्चजन्य को कॉपी एडिटर हिंदी और एसईओ मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है। आवेदन करने के लिए मेल- Career@bpdl.in का प्रयोग करें…
