New journey, new identity: Anchor Vikas Saxena now with News18 UP/UK

Media: एंकर विकास सक्सेना की नई पारी शुरू, News18 से जुड़े

TV
Spread the love

Media: पत्रकारिता में अपनी सशक्त पकड़ और बेबाक एंकरिंग के लिए जाने जाने वाले विकास सक्सेना ने नई पारी शुरू कर दी है। विकास बतौर एंकर News18 उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड से जुड़ गए हैं। विकास ने अपने अब तक के सफ़र में कई बड़े मीडिया हाउस में काम करते हुए राजनीति और ज़मीनी मुद्दों की गहरी रिपोर्टिंग और एंकरिंग से पहचान बनाई है।

ये भी पढ़ें: Prasar Bharti: प्रसार भारती में एंकर-रिपोर्टर समेत दर्जनों Vacancy

भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद विकास ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की। उसके बाद वो भोपाल से नोएडा पहुंचे और हिंदी ख़बर और ज़ी न्यूज़ (एमपी-सीजी) के साथ काम किया। यहीं से विकास की एंकरिंग और रिपोर्टिंग को एक नई पहचान मिली। विकास सुदर्शन न्यूज़ से जुड़े और स्टूडियो डिबेट के साथ जमकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की।

हाल ही में विकास सक्सेना को उनके चुनावी शो “दिल्ली के दंगल” के लिए मीडिया फेस्ट एंड ग्लोवल स्ट्रेटिजी अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जो उनकी पेशेवर क्षमता और दर्शकों में लोकप्रियता का प्रमाण है। इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी चेक स्टोरीज़ और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स के ज़रिए आम लोगों के मुद्दों को आवाज़ दी। अब विकास सक्सेना का नया पड़ाव है News18 उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड। विकास के मुताबिक News18 UP/UK के साथ यह मिशन और मज़बूत होगा।”

ख़बरी मीडिया की तरफ से विकास सक्सेना को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।