नोएडा एक्सटेंशन में 5 मार्च से क्रिकेट का ‘महामुकाबला’

TV दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली-NCR का पहला ऐसा टूर्नामेंट जिसमें बेस्ट Performer को दिया जाएगा Gold-Coin

MCG- CHALLENGER TROPHY 3.0 (GOLD RUSH) TOURNAMENT

अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं। और अपनी टीम को विजेता बनते देखना चाहते हैं तो देर किसी बात की। नोएडा एक्सटेंशन(Greater Noida West) में 5 मार्च से शुरू होने जा रहा है धमाकेदार टी20 MCG चैलेंजर टूर्नामेंट 3.0 (Gold Rush)। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात ये कि इसमें हर टीम के लिए Gold का सिक्का गिफ्ट में अनलिमिटेड होगा।

टूर्नामेंट के बारे में(About Tournament)

इस कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का आयोजन नोएडा एक्सटेंशन में एक मूर्ति के करीब स्थित मेरा क्रिकेट ग्राउंड(MCG) में किया जाएगा। 7 हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट के मैच शनिवार, रविवार(Saturday-Sunday) को खेले जाएंगे। हर दिन 3 मुक़ाबले खेले जाएंगे। मुकाबले का समय सुबह 10 बजे सुबह, 1.30 बजे और डे-नाइट(शाम 5 बजे) रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा(Participate) करेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप्स में बांटा गया है। यानी हर ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी।

इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज(league Stage) में हर टीम 5-5 मुक़ाबले खेलेंगी। इसके बाद नॉक आउट स्टेज का आगाज़ होगा। लीग मुकाबलों के बाद, हर ग्रुप की शीर्ष(TOP) 2 टीमें गोल्ड कैटेगरी(Gold Category) में प्रवेश(Enter) करेंगी।

नॉक आउट स्टेज़ में, इनमें से जीतने वाले दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। हर ग्रुप की नंबर 3 और 4 की टीम सिल्वर कैटेगरी(Silver Category) में प्रवेश करेगी और 5वें और 6ठे नंबर की टीम ब्रॉन्ज़ कैटेगरी में खेलेगी। टूनार्मेंट की सबसे खास बात ये कि हर मैच की लाइव स्ट्रमिंग की जाएगी जिसे आप यूटयूब चैनल के जरिए देख सकते हैं।

टूर्नामेंट में एंट्री के लिए अब लिमिटेड स्लॉट्स ही बचे हैं। ऐसे में अगर आपने वक्त जाया किया तो आप इस बेहतरीन टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से चूक सकते हैं। यही नहीं आप हमारी वेबसाइट www.khabrimedia.com के जरिए भी हर मैच का अपडेट ले सकते हैं।

Other Match Details (मैच के बारे में अहम जानकारी)

कैटेगरी      टीम    

गोल्ड        टॉप 4 टीम

सिल्वर       अगली 4 टीम

ब्रॉन्ज़        बॉटम की 4 टीम

इस टूर्नामेंट के गोल्ड कैटेगरी में कई आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं:

  • टूर्नामेंट की विजेता टीम के कप्तान को गोल्ड कॉइन (Gold Coin)
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) को गोल्ड कॉइन + बैट
  • तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों (Gold cat) को गोल्ड कॉइन + पैड + ग्लव्स
    Silver & Bronze cat-pads+ gloves
  •  तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों (Gold cat) को गोल्ड कॉइन+ स्ट्ड्स
    Silver& Bronze cat- Studds
     तीन सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर (Gold cat) को गोल्ड कॉइन + कीपिंग ग्लव्स
    Silver & Bronze cat-Keeping Gloves
  • तीन सर्वश्रेष्ठ फील्डर (Gold cat) को गोल्ड कॉइन + जूते
    Silver & Bronze cat-Shoes
  • सर्वश्रेष्ठ बॉल स्ट्राइकर (हिटर) को किट बैग
  • सर्वाधिक बाउंड्रीज़ लगाने वाले बल्लेबाज़ को किट बैग

इसके अलावा आयोजक(Organiser) की तरफ से तमाम अन्य बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए सरप्राइज़ गिफ़्ट भी दिया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली हर टीम को हर मैच के लिए बतौर एंट्री फीस 6000 रुपए देने होंगे। गोल्ड कैटेगरी (Final match free) में प्रवेश करने वाली टॉप 4 टीमों की हर मैच में फ्री एंट्री होगी। सिल्वर कैटेगरी की 4 टीमों को एंट्री फीस का 50 फीसदी चुकाना होगा। जबकि ब्रॉन्ज़ कैटेगरी (Final match fee 60 फीसदी) टीमों को एंट्री फीस की राशि देनी होगी।

CONTACT DETAILS:

Organiser- Kamal Sharma

M- 8744014000/9899228977   

तो बिना वक्त गंवाएं कॉन्टैक्ट कीजिए और क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी टीम को नई पहचान दीजिए।  

MCG- CHALLENGER TROPHY 3.0 (GOLD RUSH) TOURNAMENT, NOIDA EXTENSION, https://khabrimedia.com/

  

READ :   Grater Noida west, Match, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Cricketer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *