McDonald

McDonald: मैकडॉनल्ड का बर्गर खाने वाले..जल्दी से ये ख़बर पढ़ लीजिए

Trending
Spread the love

McDonald: मैकडॉनल्ड के बर्गर खाने के आप भी हैं शौकीन, तो यह खबर जरूर पढ़िए

McDonald: अगर आप भी मैकडॉनल्ड का बर्गर खाने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि अमेरिका की फेमस फूड चेन मैक्डॉनल्ड्स (McDonald) का बर्गर खाकर लोगों के बीमार होने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिर्फ यही नहीं बर्गर खाने के बाद अमेरिका (America) में एक व्यक्ति की जान की चली गई है और दर्जनों लोग अस्पताल में हैं जिनका इलाज चल रहा है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन विभाग के मुताबिक ये मामले मैकडॉनल्ड्स के बर्गर (Burger) क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर से जुड़े हैं। बीमार लोगों में ई. कोलाई का संक्रमण पाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Flight Bomb Threat: इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया की 30 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू

Pic Social media

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने के आखिरी में लोगों के बर्गर (Burger) खाकर बीमार होने के मामले सामने आना शुरू हुए। बर्गर खाकर बीमार होने के मामले में अमेरिका के 10 राज्यों के लोग शामिल हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 49 मामले कोलोराडो और नेब्रास्का जैसे राज्यों में मिले है। बर्गर खाकर लोगों के बीमार होने का असर मैकडॉनल्ड्स की साख पर पड़ा है और कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। दस लोग अभी संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अब देश-विदेश घूमिये बिना टेंशन!

अमेरिका (America) के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन विभाग ने जानकारी दी कि एक बुजुर्ग शख्स की बर्गर खाने के बाद हुए संक्रमण से मौत हो गई है। जांच में पाया गया कि ई. कोलाई से संक्रमित लोगों में एक चीज सामान्य थी और वो थी कि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाया था।