नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
कार खरीदना चाहते हैं और बजट को लेकर परेशान हैं तो आज की ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि केवल 5 लाख में आ रही है सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, जो कि 26 Kmpl माइलेज और बेहतरीन लुक के साथ अवलेबल है।7697
इंडियन मार्केट में वैसे तो आजकल बड़ी बड़ी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, इसलिए लोग 7 सीटर गाड़ियां लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में यदि हम आपको सबसे कम दाम की 7 सीटर गाड़ियों के बारे में बताएं, तो इसमें सबसे पहला नाम Maruti Suzuki Eeco का आता है। क्योंकि ये सबसे कम दाम में बाजार में मिल जाएगी। वहीं, Maruti जल्द से जल्द लॉन्च करने जा रही है, New अपडेटेड EECO, ऐसे में जानिए कि क्या है इनमें कुछ नया
यह भी पढ़ें: Small Business: बिना खर्च किए शुरू करें ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई
Maruti Suzuki जल्द से जल्द लॉन्च करने जा रही है EECO का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल
यदि हम बात करें EECO कि तो इसे Maruti की कम्पनी ने सबसे पहले साल 2010 में लॉन्च किया था। बड़ी फैमिली के चलते इस गाड़ी को डिजाइन किया गया था, ताकि आसानी से ट्रैवल किया जा सके। अब वहीं कंपनी इसके न्यू मॉडल को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसमें आपको न्यू फीचर्स के साथ अपडेटेड इंजन देखने को मिलेगा। वहीं, इसके लुक और डिजाइन में भी काफी हद तक सुधार किया गया है।
Pic: Social Media
Upcoming Maruti Suzuki EECO में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, मैन्युअल एसी कंट्रोल, एसी रोटरी डायल, लाइनिंग फ्रंट सीट और 12 वोल्ट का चार्जर सॉकेट मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर का फिचर दे रखा गया है।
Upcoming Maruti Suzuki EECO की क्या होगी कीमत
प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 5.26 लाख भारत में हो सकती है। इस गाड़ी के चार वेरिएंट्स मौजूद हैं, जिसमें 5 सीटर से लेकर 7 सीटर का ऑप्शन आपको मिलता है। नए मॉडल के दाम में थोड़ी सी बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।