Patna News: मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे वीयर के अपस्ट्रीम में दांये बांध से नि:सृत अररिया लघुनहर के सेवापथ का पक्कीकरण एवं लाइनिंग कार्य तेजी से प्रगति पर है। योजनाओं के अंतरगत 1.68 KM में सेवापथ का पक्कीकरण एवं लाइनिंग कार्य किया जा चुका है।
ये भी पढ़ेः Patna: राजस्व विभाग की सेवायें अब सरस मेला में भी उपलब्ध

जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का कार्य इसी वर्ष 19 फरवरी 2024 को शुरू हुआ था। करीब 10 माह में ही योजना की भौतिक प्रगति 96.00 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और इसे फरवरी 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ेः Bihar News: CM Nitish ने महावीर बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास
योजना के पूर्ण होने पर 619.19 एकड़ (250.58 हेक्टेयर) क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी, जिससे झंझारपुर प्रखंड के अररिया, ननियौती, खरौवा, रघुनंदनपुर आदि गांवों के किसान लाभान्वित होंगे।


