Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब के स्कूलों में मनाया जाएगा ‘Bag Less Day’

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। खासकर शिक्षा (Education) के क्षेत्र में मान सरकार फोकस कर रही है। राज्य में इसकी शुरुआत स्कूल (School) के लेवल पर की जारी ही है। सीएम मान (CM Mann) प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में जल्द शुरू होगी 2.0 स्कीम, सरकार इन लोगों को देगी 2.5 लाख रुपये

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसी के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब में ‘बैग लेस डे’ (Bag Less Day) मनाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के मुताबिक अब स्कूल में महीने के आखिरी शनिवार को ‘बैग लेस डे’ मनाने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स को इस दिन पढ़ाई नहीं बल्कि अलग-अलग तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। यह बैग लेस डे 6वीं से 8वीं क्लास तक के लिए होगा।

क्यों लाया गया ‘बैग लेस डे’

‘बैग लेस डे’ (Bag Less Day) पर बच्चों को पढ़ाई के अलावा उनका कौशल निखारा जाएगा। बच्चों को खेल, आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस लैब, बागवानी, सांस्कृतिक प्रोग्राम, सामाजिक सेवा गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। जिससे बच्चों की कला बाहर आएगी और खुद को निखार पाएंगे।

बता दें कि, PSEB स्टूडेंट्स को सिर्फ किताबों तक ही नहीं बल्कि दुनिया को रूबरू करवाना चाहती है। बच्चों को कौशल निखार कर, उन्हें एक जिम्मेदार व्यक्ति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करवाना चाहती है।

ये भी पढ़ेः PSTET Admit Card 2024: PSEB ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का जारी किया एडमिट कार्ड

बच्चों का होगा विकास: मान सरकार

मान सरकार (Mann Government) का कहना है कि इस कदम से स्टूडेंट्स का विकास होगा और उनकी रचनात्मकता भी बढ़ेगी। सरकार ने सभी स्कूल प्रमुखों को इन हिदायतों का पालन करने आदेश जारी किए हैं। वहीं स्टूडेंट्स (Students) ने इस कदम का स्वागत किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें किताबों के ज्ञान के अलावा उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।