Policemen Transfer in Punjab

पंजाब में मान सरकार ने क‍िया 10000 नौकरियों का ऐलान, बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का भी ट्रांसफर

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब में मान सरकार ने 10000 नौकरियों का ऐलान किया है। बता दें कि पंजाब की मान सरकार ने 10 हजार पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर (Transfer Of Policemen) करने का फैसला क‍िया है। यह फैसला सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब पुल‍िस के कई सीन‍ियर पुल‍िसकर्म‍ियों के साथ बैठक के दौरान ल‍िया है।
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल..4 जिलों के 916 पुलिस कर्मचारी बदले

पंजाब सरकार (Punjab Government) के 10 हजार पुलिस वालों के ट्रांसफर की वजह यह बताई जा रही है क‍ि कई अध‍िकारी बीते 5 साल या उससे ज्‍यादा समय एक जगह पर काब‍िज हैं। इसकी वजह से भ्रष्‍टाचार फैलता है और इसे खत्‍म करने के उद्देश्‍य से यह फैसला ल‍िया गया है। सीएम मान की इस मीट‍िंग में सीन‍ियर पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को कहा है क‍ि अगर किसी जिले में कोई भी अधिकारी भ्रष्ट या अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उस जिले के डिप्टी कमिश्नर और सीनियर एसपी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

सीएम मान ने दिए सख्त निर्देश

सीएम मान ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर किसी जिले में कोई भी अधिकारी किसी काम के लिए पैसे या कमीशन मांगता है और अवैध काम करता है तो इसके लिए डीसी (DC) और एसएसपी (SSP) को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि राज्य में पुलिस बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस आने वाले दिनों में विभिन्न स्तरों पर 10,000 नई भर्तियां करने जा रही है।

ये भी पढ़ेः लंबे समय तक किराए के घर में रहेंगे पंजाब के CM भगवंत मान..जानें वजह

पंजाब से नशाखोरी की समस्या को होगी खत्म

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आगे कहा क‍ि कुछ स्थानों से शिकायतें मिली हैं कि निचले स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार जारी है। उन्होंने कहा कि डीपीजी को उच्च स्तर पर सभी मुंशी और हवलदारों को बदलने के लिए कहा गया है। सीएम मान ने कहा कि पकड़े जाने वाले किसी भी नशा तस्कर (Drug Smuggler) की संपत्ति कुर्क की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर सख्ती से अमल करने के आदेश दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि पंजाब से नशाखोरी की समस्या को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस को आदेश दिए गए हैं। इसे मिशन बनाया जाएगा और युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा।