अगर आप भी मेट्रोमोनियल साइट पर अपने लिए या परिवार के किसी सदस्य के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो सावधान। क्योंकि नोएडा में एक युवती को एक जालसाज ने 10 लाख रुपए की चपत लगा दी। युवक ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर युवती को अपने झांसे में ले लिया। कुछ समय बाद युवक ने अपनी मजबूरी बताकर युवती से 10 लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
होशियारपुर रहने वाली लड़की ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह गत दिनों एक मेट्रोमोनियल साइट पर सर्च कर रही थी। इस दौरान उसकी रक्षित कौशिक नामक युवक से बातचीत हुई। रक्षित ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर उससे विवाह करने का प्रस्ताव रखा। खुद के अधिकारी होने की पुष्टि के लिए उसने बकायदा कस्टम अधिकारी की ड्रेस में अपने कई फोटो उसके पास भेजें।
दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत होने लगी। इस दौरान रक्षित ने प्रीति को झांसे में लेकर उसे अपनी कई मजबूरियां बताई और उससे 10 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये। इसके पश्चात उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। खुद के ठगे जाने का एहसास होने पर प्रीति ने थाना सेक्टर-49 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।