कुलपति प्रो. सुरेश ने सिग्नेचर ट्यून एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म का का किया लोकार्पण
समुदाय की आवाज बनेगा रेडियो कर्मवीर– कुलपति प्रो.(डॉ.) के. जी. सुरेश
Jyoti Shinde,Editor
भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में सामुदायिक रेडियो कर्मवीर की सिग्नेचर ट्यून एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म का कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्मवीर रेडियो ग्रामीण और शहरी समुदाय की एक आवाज बनेगा।
कम्प्यूटर विभाग में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समुदाय की समस्याओं और उनको विकास के प्रति जागरूक करने में हमारा सामुदायिक रेडियो कर्मवीर एक अहम भूमिका निभाएगा।
प्रो. सुरेश के मुताबिक सिग्नेचर ट्यून में निहित शब्दों के अनुसार ही हम हर वर्ग तक पहुंचकर उनकी आवाज बनने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया की आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेडियो कर्मवीर का प्रसारण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
केजी सुरेश ने कर्मवीर के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सभी को जुड़ने और अपने विचार और रचनात्मक आइडिया साझा करने को कहा । उन्होंने रेडियो कर्मवीर की सिग्नेचर धुन के म्यूजिक प्रोड्यूसर रित्विक दास, गायिका साक्षी श्रीवास्तव एवं गीतकार व प्रबंधक परेश उपाध्याय एवं पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी।
इस मौके पर निदेशक रेडियो डॉ. आशीष जोशी ने कहा कि रेडियो कर्मवीर में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम, आम जनता से जुड़कर उन्हें जोड़ते हुए प्रसारित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी रेडियो मार्गदर्शन समिति के सदस्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ आरती सारंग, डॉ.पवित्र श्रीवास्तव, डॉ.पी.शशिकला, डॉ.राखी तिवारी, डॉ. मनीष माहेश्वरी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रमुख श्री अंकित पांडे, प्रोडक्शन अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रोड्यूसर दीपक चौकसे ने किया।.
READ: Makhanlal Bhopal-MCU-Prof KG Suresh-Career in education-career in Journalism-Hindi News-Education news-Career news in hindi- khabrimedia