UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के कोच पटरी से उतर गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेः UP में शिक्षकों की Online Attendance को लेकर CM योगी का बड़ा फ़ैसला
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं। बचाव और राहत के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का 4 एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार को दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो अचानक तेज आवाज ने यात्रियों को परेशान कर दिया। अचानक ट्रेन हिलने लगी। इसके बाद ट्रेन पटरी से नीचे उतरने लगी।
ये भी पढ़ेः UP में 42 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, CM योगी ने दिया निर्देश..ये रही भर्ती प्रक्रिया
इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, इस बारे में अभी रेलवे और प्रशासन की ओर कोई जानकारी नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत सामग्री के साथ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं।