Punjab Police Transfer

पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल..4 जिलों के 916 पुलिस कर्मचारी बदले

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त होते ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) में लगातार फेरबदल हो रहा है। एक बार फिर से पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। आपको बता दें कि पटियाला रेंज (Patiala Range) के अधीन आने वाले चार जिलों के 916 पुलिस कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए हैं। वहीं, चार जिलों के एसएसपी, एसपी और डीएसपी को डीआईजी पटियाला रेंज हरचरन सिंह भुल्लर ने मीटिंग कर नशों और अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस द्वारा नशों के विरुद्ध विशेष जागरूकता की शुरुआत

Pic Social Media

नशे के खिलाफ तैयार की गई स्ट्रेटजी

पंजाब पुलिस (Punjab Police) नशों के कारोबार पर पूरी तरीके से रोक लगाने के लिए सख्त रणनीति बनाई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कुछ दिन पहले ही एसएचओ से लेकर उच्च अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की थी। इस मौके उन्होंने उन्हें संगठित अपराध, नशीले पदार्थ की तस्करी और आतंक से कैसे निटपना है, इसके गुर भी उन्हें सिखाए थे।

ये भी पढ़ेंः Punjab में महिलाओं के लिए शुरू होने जा रही है विशेष योजना..जून से मिलेगा लाभ

इस मौके उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें हरदिन सुबह 11 बजे से एक तक अपने ऑफिस में बैठना है। साथ ही लोगों की दिक्कतों को पहल के आधार पर निपटाना है। जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।

अपनी शिकायत पुलिस तक ऐसे पहुंचाए

पंजाब में अधिकारियों के ऑफिस में बैठने के आदेश लागू होने के बाद से पुलिस ने अब तक 30 हजार लोगों की शिकायतों का निपटारा कर दिया है। वहीं, जो लोग दफ्तरों तक नहीं पहुंच सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल बनाया गया है। जिसमें वह अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए pgd.punjabpolice.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।