Haryana

Haryana के पंचकूला में बड़ा हादसा.. 15 घायल, खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस

हरियाणा
Spread the love

Haryana के पंचकूला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंचकूला में एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया है।

Haryana Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंचकूला (Panchkula) में एक स्कूल बस का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है। इस हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए हैं, बताया जा रहा है कि स्कूल बस पंजाब से आ रही थी, लेकिन रास्ते में बस खाई में गिर गई और यह बड़ा हादसा (Big Accident) हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं इस हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Nayab Saini: मुख्यमंत्री सैनी ने ग्रहण किया पदभार, 2.80 करोड़ लोगों की सेवा करने का किया वादा

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब बच्चे मोरनी हिल्स घूमने के लिए जा रहे थे। तभी बस ड्राइवर ने बैलेंस खो दिया और बस खाई में जा गिरी, हादसे के बाद बस चालक की दोनों टांगें टूट गई है। बस ड्राइवर को इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI भेज दिया गया है। हादसे में घायल सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनमें से कुछ बच्चे गंभीर रूप से भी घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए डॉक्टर ने पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया है।

टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास हुआ हादसा

पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी बच्चे पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के हैं, जो स्टाफ के सदस्यों के साथ घूमने के लिए पंचकूला में मोरनी हिल्स जा रहे थे। इस बीच बस जैसे ही टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास पहुंची, बस अचानक पलट गई।

घटना के दौरान बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार सभी लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। उधर एंबुलेंस को भी फोन कर दिया गया और सभी को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM Nayab Saini का बड़ा तोहफा..हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस होगी

हादसे की सूचना के मिलने पर ACP आशीष पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना के मिलने के बाद घायलों का हाल चाल जानने एसीपी आशीष कुमार (ACP Ashish Kumar) भी अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टर से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि क्लीनर को काफी दिक्कत थी और बॉडी पैन भी था। इसके अतिरिक्त चालक को गंभीर चोट आई है। उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हैं, लेकिन बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।