Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 1 क्षेत्र की एक सॉफ्टवेयर कंपनी (Software Company) में तीन कर्मचारियों की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage Treatment Plant) के टैंक में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और तीनों लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद में निवेश के लिए 7 बेस्ट लोकेशन..बजट में मिलेंगे फ़्लैट
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर लगी थी ड्यूटी
पुलिस के अनुसार थाना इकोटेक 1 (Ecotec 1) क्षेत्र में कोफोर्ज नाम से एक सॉफ्टवेयर कंपनी (Software Company) है। कंपनी के मेंटेनेंस टीम में मोहित जो ग्राम हतेवा ग्रेटर नोएडा, हरिगोविंद जो कानपुर देहात और अंकित बरसाना, मथुरा के निवासी हैं, यहीं नौकरी करते थे। तीनों की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर ड्यूटी लगी हुई थी। सोमवार को तीनों ड्यूटी पर आए और उसी समय सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में गिर गए। इसके बाद उनकी पानी में डूबने की वजह से जान चली गई। जब काफी देर तक तीनों का पता नहीं चला तो दूसरे कर्मचारियों ने उनकी खोजबीन करना शुरू की। इस बीच तीनों के शव सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में दिखाई दिए।
ये भी पढे़ंः Noida के ATS ग्रुप की मुश्किलें बढ़ी..फ्लैट ख़रीदारों का अब क्या होगा?
एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में मौत होने की आशंका
पुलिस को शक है कि एक दूसरे को बचाने के लिए तीनों लोगों की जान चली गई। कहा यह भी जा रहा है कि पहले कोई एक कर्मचारी प्लांट में गिरा होगा। इसके बाद बारी-बारी बचाने की कोशिश में तीनों की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने ये कहा
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने इस घटना को लेकर कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचना देदी गई है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी नोएडा के एक घर में सेफ्टी टैंक में उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने के चलते मौत हो गई थी। उसी वक्त जांच में पता चला था कि तीनों ने सेफ्टी मेजर्स का ध्यान नहीं रखा था।