बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-3(Supertech Ecovillage-3) से आ रही है। जहां D-14 टावर के सामने ओपन पार्किंग में ख़ड़ी गाड़ी का मलबा गाड़ी पर जा गिरा।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad की पिंकी गुप्ता के सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा
जिससे गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया। वो तो गनीमत रही कि गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दो दिन पहले शाम करीब 4 बजे बालकनी से प्लास्टर का हिस्सा टूटकर नीचे खड़ी कार पर जा गिरा था..
ये भी पढ़ें: G20 Summit: विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी कारें, इतना है किराया
घटना के बाद स्थानीय निवासियों में रोष है। उनका है कि घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की वजह से आए दिन कमरों का प्लास्टर झड़कर नीचे गिरता है। सैंकड़ों दफा मेंटनेंस से इस बात की शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।