Success Story: पीएम मोदी ( PM Modi) ने सोशल मीडिया पर फेमस कई इनफ्लुएंसर्स को बीते रोज पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड ( National Creaters Award) से सम्मानित किया। ये पुरस्कार डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स ( Digital Content Creators) के कंट्रीब्यूशन को प्रस्तुत करता है। इस अवॉर्ड को उन क्रिएटर्स को दिया गया है जो समाज को जागरूक कर रहे हैं। इन कंटेंट क्रिएटर्स को पीएम ने वोकल फॉर लोकल इनोवेशन का ब्रांड एंबेसडर बताया है।
वहीं, इनके बारे में कहा है कि वे सेकेंडों में दुनिया के किसी भी कोने तक पहुंच सकते हैं। डेटा क्रांति से लेकर सस्ते स्मार्ट फोन्स ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नए विश्व को तैयार किया है। लगभग 23 कैटेगरी में 200 से अधिक क्रिएटर्स को नॉमिनेट किया गया। इनमें जया किशोरी, मैथली ठाकुर, कामिया जानी, श्रद्धा शामिल थीं।
ऐसे में चलिए ये जानते हैं कि उनकी यूट्यूब, फेस बुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लगभग कितनी कमाई है।
जानकर हैरानी होगी कि एक कथा के करीब 10 लाख लेती हैं जया किशोरी जी!
यदि बात करें Jaya Kishori (जया किशोरी) जी की तो इनको बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है। न केवल बल्कि विदेश तक में जया किशोरी धार्मिक कथाओं का वाचन करती हैं। Jaya Kishori जी कोलकाता की रहने वाली हैं। मात्र छह साल की उम्र से वह अध्यात्म में दिलचस्पी रखती हैं। जया को कथाओं के लिए उन्हें अच्छी फीस मिलती है। जया किशोरी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स भी हैं। साथ ही ये अनुमान लगाया जाता है कि जया किशोरी सालाना करोड़ों रुपये कमाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यदि मानें तो जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा वाचन के लिए 9 लाख 50 रुपये तक फीस लेती हैं। उनकी कमाई का आधा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को जाता है। कथावाचन के अलावा वह यूट्यूब वीडियो, एल्बम और मोटिवेशनल स्पीच से कमाती हैं। उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये बताई जाती है।
pic: social media
बेहद कम उम्र में मैथिली ठाकुर ने कर दिखाया ये कमाल
मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी की रहने वाली हैं। मैथिली अभी मात्र 23 साल की हैं। उन्होंने अपने गीतों से करोड़ों भारतवासियों का दिल जीता है। मैथिली सनातन धर्म में गहरी आस्था रखती हैं। मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। सोशल मीडिया पर उनकी धमाकेदार फैन फॉलोइंग है। देश-विदेश में उनके स्टेज शो होते हैं, जिन्हें दूर दूर से लोग देखने आते हैं। उनका पूरा परिवार गीत-संगीत में लगा रहता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूट्यूब से मैथिली ठाकुर सालाना 50 लाख रुपये तक कमाती हैं। ब्रांड डील्स से भी उनकी लाखों की कमाई है। स्टेज शो भी उनकी कमाई का बड़ा जरिया हैं। बहुत कम उम्र में वह करोड़ों की मालकिन हैं। ये भी उनके और उनके परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है।
pic: social media
कामिया जानी इतने की करती हैं कमाई
कामिया जानी को फेवरेट ट्रैवल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कामिया देश की वन ऑफ द बेस्ट फूड और ट्रैवल ब्लॉगर हैं। कामिया कर्ली टेल्स कंपनी की फाउंडर और सीईओ भी हैं। ये कंपनी कर्ली टेल्स फूड और ट्रैवल कंटेंट के लिए मशहूर है। कर्ली टेल्स के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स हैं। कामिया जानी अब तक अपने फूड और ट्रैवल ब्लॉगिंग के लिए तकरीबन 40 से अधिक देश घूम चुकी हैं। कामिया जानी की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत कर्ली टेल्स कंपनी ही है। यदि रिपोर्टों के मुताबिक मानें तो कामिया जानी की संपत्ति 5 से 7 करोड़ है। कामिया जानी कर्ली टेल्स और अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने लाखों में कमाई करती हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी कमाती हैं। कुल मिलाकर आप ही अंदाजा लगाइए कि कामिया कितने रुपए की मालकिन हैं।
pic: social media