Maharashtra Politics: पवार-PM और BJP की ‘पावर’ पॉलिटिक्स!

महाराष्ट्र
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

एक तरफ़ महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची है दूसरी तरफ राज्य में अलग तरह की राजनीति देखने को मिल रही है। इस बीच एक ख़बर ये भी आ रही है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से सम्मानित करने वाले हैं।

PIC-Social media

हम बात कर रहे है लोकमान्य तिलक पुरस्कार की जो सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए दिया जाता है। ये सम्मान इस बार 1 अगस्त को पुणे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश और दुनिया में अपने किये कार्यो से लोगों को प्रभावित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी।

तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा और सबसे बड़ी ये है कि इस कार्यक्रम के लिए शरद पवार को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। शरद पवार और प्रधानमंत्री अगर एक मंच पर इस वक्त आते है तो 2024 के लिए राजनीतिक पंडित अपने अपने मायने जरूर निकाल लेंगे वो भी तब जब खुद शरद पवार की पार्टी में घमासान चल रहा हो।

READ: Sharad Pawar-PM Narendra modi-Ashok gehlot-cm rajasthan-congress-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi