उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Lok Sabha Elections 2024: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए सभी विपक्षी दलों ने मिलकर एक गठबंधन तैयार किया है, जिसका नाम रखा है INDIA । लोकसभा चुनाव 2021 में BJP के गठबंधन का हिस्सा रहने वाली शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस बार विपक्षी गठबंधन INDIA को हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः MP Election 2023: MP कांग्रेस लिस्ट को लेकर बड़ी ख़बर
ये भी पढे़ंः UP में अपराधियों की ख़ैर नहीं..CM योगी ने लिया बड़ा फ़ैसला
विपक्ष में होने से उद्धव ठाकरे समय समय पर बीजेपी पर हमला बोलते रहते हैं। इसी क्रम में उद्धव ठाकरे ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तुलना अमीबा से करते हुए कहा कि BJP के इस गठबंधन का कोई निश्चित आकार नहीं है। विपक्षी गठबंधन INDIA को घमंडिया और इंडियन मुजाहिदीन बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वार करते हुए ठाकरे ने कहा कि NDA को घम-NDA यानी कि घमंडी NDA कहा जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव से यह स्पष्ट करने की भी मांग की कि वह INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी (BJP) का।
INDIA गठबंधन BJP को हराएगा- उद्धव
ठाकरे ने इस दौरान कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA में राष्ट्रवादी दल हैं जो देश में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं। लेकिन NDA के अधिकतर दलों में गद्दार और ऐसे लोग हैं जो अन्य दलों को तोड़कर सहयोगी के रूप में BJP के साथ हो गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान NDA अमीबा की तरह है जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता। INDIA गठबंधन BJP को हराएगा। ठाकरे ने महाराष्ट्र की चुनावी राजनीति में कदम रखने पर बीआरएस का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आप देश के साथ हैं तो आप INDIA गठबंधन से जुड़ जाइए या फिर खुलेआम BJP के साथ हाथ मिलाने की घोषणा कीजिए। मतों को मत बांटिए।
31 अगस्त को मुंबई में होगी अगली बैठक
INDIA गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। इस बैठक में शामिल होने आ रहे नेताओं को ठाकरे 31 अगस्त को भोज कराएंगे। ठाकरे ने अहमदाबाद में आगामी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच होने देने को लेकर भी BJP सरकार की आलोचना की।
BJP आया राम, गया राम की पार्टी
BJP पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि उनका पूर्व सहयोगी दल आया राम, गया राम की पार्टी है। मुझे BJP कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अनथक काम किया। यह कहा जा रहा था कि यह डबल इंजन सरकार है और अब अजित पवार का तीसरा इंजन भी जुड़ गया है। मुझे आश्चर्य होता है कि और कितने इंजन जोड़े जाएंगे। क्या यह एक मालवाहक ट्रेन है?
ठाकरे ने शिंदे की योजना का उड़ाया मजाक
ठाकरे ने एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार के शासन आपल्या डारी (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम का मजाक बनाते हुए कहा कि यह कुछ नहीं, बल्कि एक झूठ है। आपको बता दें कि सरकारी योजनाओं को आम लोगों के द्वार तक ले जाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया था।
Read INDIA, BJP, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi