Mahakumbh

Mahakumbh: CM भजनलाल ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को लिखा खत, महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए मांगी जमीन

उत्तरप्रदेश राजनीति राजस्थान
Spread the love

Mahakumbh में राजस्‍थान के ल‍िए अलग से मांगी जमीन, CM भजनलाल शर्मा ने UP के CM योगी को ल‍िखा पत्र

CM Bhajan Lal Sharma: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही है। संगमनगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma Sarkar) अपने श्रद्धालुओं के लिए पवेलियन बनाना चाहती है। जहां राजस्थान से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु आराम से रुक सकें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान (Rajasthan) के यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। महाकुंभ में लगने वाले पवेलियन में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहित दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से की मुलाकात, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

Pic Social Media

इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज के संगम तट पर राजस्थान पवेलियन के लिए भूखंड आवंटन करने का अनुरोध सीएम योगी आदित्यनाथ से किया है। इसमें राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने-पीने और मेडिकल जैसी सुविधाएं मिल सकेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा खत

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि राजस्थान को कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित किया जाए। ये पवेलियन स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान के साथ साथ चिकित्सा सहित दूसरी व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल ने दिया नए साल से पहले बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पत्र में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
आपको बता दें कि संगमनगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक संगम तट होने जा रहा हैं।