mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: Haryana के CM Nayab Saini को महाकुंभ के लिए CM योगी का निमंत्रण

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में होने वाले एतिहासिक महाकुंभ के लिए योगी सरकार की तरफ से राजनेताओं को निमंत्रण देने का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी और राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को गुरुग्राम में प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ का निमंत्रण दिया।

ऐतिहासिक बनाया जाएगा कुंभ मेला : नंद गोपाल नंदी के मुताबिक उनकी सरकार महाकुंभ में अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है. महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत की दिव्य और जीवंत झांकी है.

प्रयागराज अर्द्धकुंभ मेले की दिलाई याद : नंदी ने कहा कि आप सबमें बहुत से ऐसे लोग होंगे, जिनके पास प्रयागराज अर्द्धकुंभ -2019 का ‘दिव्य एवं भव्य’ अनुभव होगा. भारतीय सांस्कृतिक गौरव के रूप में जिसकी अविस्मरणीय छवि विश्व पटल पर अंकित हुई थी. यही नहीं, मेले के कुशल प्रबन्धन को भी पूरी दुनिया ने मुक्त कंठ से सराहा था.

45 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना : उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित हो रहा महाकुंभ पिछले कुंभ से और अधिक दिव्य एवं भव्य होगा. प्रयागराज महाकुंभ-2025 में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु-संतों, कल्पवासियों और पर्यटकों के आने की संभावना है. इसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने समयबद्ध ढंग से समुचित प्रबंध कर लिया है.