MahaKumbh 2025: CM भजनलाल शर्मा ने किया महाकुंभ में स्नान, राजस्थान मंडप की व्यवस्थाओं पर जताई खुशी
MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में लगे महाकुंभ 2025 (MahaKumbh 2025) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं। हर दिन लाखों श्रद्धालुओं का संगम नगरी में आने का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) भी प्रयागराज पहुंचे। संगम तट पर चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) का हिस्सा बनने के लिए वह शनिवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने युवाओं से किया बड़ा वादा, बोले चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने महाकुंभ में स्नान किया। संगम घाट पर स्नान कर प्रदेश की खुशहाली की सीएम ने कामना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके पुत्र अभिषेक ने भी संगम स्नान किया। मुख्यमंत्री सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। महाकुंभ में स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है। आस्था, एकता और समरसता का महासमागम महाकुंभ है। इससे पहले सीएम ने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान तीर्थराज प्रयागराज में आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए पंडालों और प्रचार-प्रसार से जुड़ी आकर्षक फोटो और रोचक ऑडियो-विजुअल सामग्री के साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने की शानदार व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार ने बढ़ाया सरपंचों का कार्यकाल, जानिए क्यों बढ़ाया गया सरपंचों का कार्यकाल

राजस्थान मंडप में किए रात्रि विश्राम
प्रयागराज पहुंचने के बाद सीएम शर्मा (CM Sharma) ने महाकुंभ में राजस्थान से आने वाले तीर्थयात्रियों को योगी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने मरुस्थलवासियों के लिए बनाए गए राजस्थान मंडप में रात्रि विश्राम भी किया। इस दौरान सीएम ने मौजूद अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में आधुनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने और सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री और वर्तमान में तेलंगाना राज्य के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
40 करोड़ भक्तों के आने की है उम्मीद
संगमनगरी प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ 2025 मेला जो 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक भारत के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया जा रहा है। यह विशेष महाकुंभ मेला 12वां कुंभ मेला है। यह मेला चक्रों के पूरा होने का प्रतीक है, जो इसे 144 साल में एक बार होने वाला आयोजन बनाता है। यह कई दिनों तक चलने वाला है और अनुमान है कि इसमें करीब 400 मिलियन भक्तों के आने की उम्मीद है.

