सीएम शिवराज ने दी शहीद जितेंद्र के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि

मध्यप्रदेश
Spread the love

अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, खबरी मीडिया

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) में से एक शहीद जितेंद्र सिंह वर्मा के परिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की। शहीद के परिवार को राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में आमंत्रित किया था, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा।

32 वर्षीय लांस नायक जितेंद्र सिंह वर्मा मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के धामंडा गांव के रहने वाले थे। और 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप सेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 10 अन्य रक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई थी।

Pic-सोशल मीडिया

2011 में सेना में शामिल हुए जितेंद्र वर्मा शिवराज सिंह वर्मा और धापी बाई के पुत्र थे। उनकी शादी 2014 में हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा और चार साल की बेटी है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय सेना में सेवा दे रहे मध्य प्रदेश के जवानों के शहीद होने पर उनके परिजनों को सहायतार्थ को एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

Read: MP cm shivraj singh chauhan, Naik Jitendra Kumar, Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat, khabrimedia, latest Madhya Pradesh news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *