सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र (Letter Of Resolution) जारी कर दिया है। बीजेपी (BJP) ने संकल्प पत्र में कई वादे भी किए है। एमपी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें प्रदेश के हर परिवार को रोजगार देने, लाड़ली बहना योजना में आवास देने, मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Public Housing Scheme) शुरू करने सहित 10 प्रमुख बिंदु शामिल किए गए है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः MP में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट की संपत्ति जान लीजिए
ये भी पढ़ेः महागठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर अखिलेश यादव ने ये क्या कह दिया?
राजधानी भोपाल में मिंटो हॉल (Minto Hall) के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया। संकल्प पत्र के लोकार्पण अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश चुनाव सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कविता पाटीदार सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे। एमपी चुनाव के लिए शपथ पत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र कहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया संकल्प पत्र का लोकार्पण
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का लोकार्पण (Inauguration) किया है। और कहा कि भाजपा एमपी के हर परिवार को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। प्रत्येक परिवार में एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। जहां लाड़ली बहना योजना तहत अब 1 करोड़ 30 लाख बहनों को पक्के मकान भी देंगे। वहीं प्रति क्विंटल गेहूं 2,700 रुपये एवं प्रति क्विंटल धान 3,100 रुपये में खरीदेंगे। सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन (Free Ration) एवं कम पैसे में दाल, सरसों का तेल एवं चीनी दी जाएगी। कोई भी परिवार बिना घर के नहीं रहेगा। सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी लागू होगी। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4,000 प्रति बोरा दिया जाएगा। गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक शिक्षा फ्री मिलेगी।
जानिए क्या है संकल्प पत्र के 10 प्रमुख संकल्प
5 सालों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रहेगी। गरीब परिवार को राशन के साथ कम पैसे में दाल, सरसों का तेल और चीनी उपलब्ध होगी।
सबको घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ भी दिया जाएगा।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के साथ बोनस 2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक 12,000 दिए जाएंगे।
तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 प्रति बोरा देना सुनिश्चित किया जाएगा।
गरीब परिवार के सभी विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था होगी।
सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा।
प्रत्येक संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा।
प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे।
सीएम चौहान बोलो बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प पत्र जारी किए जाने के अवसर पर कहा कि कांग्रेस ने टिप्पणी की थी कि नरक चतुर्दशी के दिन बीजेपी अपना संकल्प पत्र क्यों ला रही है। कांग्रेस को भारतीय संस्कृति (Indian Culture) और परंपरा का ज्ञान ही नहीं है। आज के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। आज का दिन बहुत पवित्र दिन है। आज छोटी दिवाली है और आज हम शुभ संकल्प ले रहे हैं। कि पीएम मोदी की हम अक्षरशः संकल्प पत्र को रोडमैप बनाकर जमीन पर उतारेंगे। आज मेरे मन में संतोष है कि हमने जो पहले कहा था और सोचा था, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया है। हमने महिलाओं, किसानों, गरीब कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश, शहरी ग्रामीण विकास सहित हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। मैं अपनी पूरी टीम के साथ आज बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और आज फिर संकल्प लेते हैं कि मध्य प्रदेश को देश के सबसे विकसित प्रदेशों में नंबर वन पर लाकर ही दम लेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाएंगे
इस खास मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में जनाकांक्षा पेटी के माध्यम से 7 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए है। और प्रबद्धजनों के सम्मेलन में 50 हजार से अधिक सुझाव मिले, जिस पर बहुत शोध करके विकास के लक्ष्य को सामने रखते हुए ये संकल्प पत्र तैयार किया गया है। हमारा संकल्प है कि प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाएंगे।