Punjab

भ्रष्टाचार पर अफसरों को Maan सरकार का अल्टीमेटम..मंत्री अनमोल गगन मान ने चेताया

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले पर अफसरों को अल्टीमेटम दिया है।

Punjab: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) ने भ्रष्टाचार के मामले पर अफसरों (Officers) को अल्टीमेटम दिया है। पंजाब में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान (Minister Anmol Gagan Mann) ने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: अच्छी खबर..मोहाली में पंजाब का पहला Mother Milk Bank

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने कहा कि किसी ईओ या तहसीलदार ने गलती से नीचे से पैसे पकड़कर मेरा नाम लिया तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों को कहा कि आप हमें सबूत दो। हम लोगों का काम ठीक करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। अगर हम भी पुरानी सरकारों की तरह काम करने लग पड़े, तो हम आगे वोटों के हकदार नहीं होंगे।

किसी भी अफसर से हमारा कोई लेना देना नहीं: मंत्री गगन मान

मोहाली के नयागांव में पहुंची मंत्री अनमोल गगन मान (Minister Anmol Gagan Mann) ने मीडिया में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बहुत सारी बातें आती हैं। लोकल अफसरों द्वारा चाहे वह तहसीलों में हो या चाहे वह लोकल ईओ द्वारा। कोई नक्शा पास करने का पैसा मांगे। साथ ही कहे कि पैसे ऊपर देने हैं। कोई गलत तरीके से तंग करे। मेरी जान पहचान का कोई आदमी भी करप्शन की बात करे तो बात मेरे तक पहुंचाओ। किसी कमेटी के अफसर, ईओ या तहसीलदार से हमारा कोई लेना देना नहीं है।

Pic Social Media

मंत्री गगन मान ने कहा एक तो यह अफसर लोगों पैसे लेते है दूसरा कहते हैं कि पैसे ऊपर देने पड़ते है। सीधे तो यह पैसे पकड़ते नहीं है, प्राइवेट लोग रखे होते है। मैं मीडिया के सामने ठोककर कहती हू कोई भी तहसीलदार जो माजरी में रही हो या कोई तहसीलदार खरड़ में रही हो। यह बातें मुझे अब पता लगती है कि यह लोग पैसे भी लेते रहते हैं। साथ ही हमारा नाम भी लेते रहते हैं। यह शर्मसार बात है। पिछले दिनों मैंने इन्हें फोन कर रहा था कि आपको सबसे क्रप्ट अफसरों के अवार्ड न दिए जाए।

ये भी पढ़ेः पंजाब की Maan सरकार का तोहफा..12 IPS का किया प्रमोशन

जल्दी ही एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर करेंगे शुरू

मंत्री अनमोल गगन मान (Minister Anmol Gagan Mann) ने आगे कहा कि जल्दी वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे खुल है। कोई भी अफसरों के भ्रष्टाचार की सूचना है तो उन तक जानकारी दी जाए। लोगों को परेशानी नहीं उठानी पडे़गी।