Punjab

Punjab की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी पर Maan सरकार का एक्शन

पंजाब
Spread the love

Punjab की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के खिलाफ Maan सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

Punjab News: पंजाब की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी (Famous Universities) के खिलाफ मान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पटियाला (Patiala) स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Rajiv Gandhi National Law University) को पंजाब सरकार ने अगले आदेशों तक बंद कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 1158 सहायक प्रोफेसरों और लाइब्रेरियन के प्रतिनिधिमंडल की ओर से CM Maan का धन्यवाद

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि उक्त यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) पर छात्राओं द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पंजाब सरकार ने एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि रविवार बाद दोपहर बिना नोटिस दिए वीसी छात्राओं के होस्टल में चले गए और वहां 1-1 करके सभी के रूम चेक किए और लड़कियों को कपड़ों पर ऐतराज जताया, जिसके बाद रात को छात्राओं ने वीसी की रिहायश के बाहर धरना लगा दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त यूनिवर्सिटी छात्राओं ने आरोप लगाया है कि बिना नोटिस दिए वीसी जयशंकर सिंह (VC Jaishankar Singh) होस्टल में आकर छात्राओं के कमरे चेक किए और उनके कपड़ों पर कई तरह की टिप्पणियां कीं। जिसके बाद छात्राओं में रोष आ गया था जिसके कारण यूनिवर्सिटी के बाहर काफी हंगामा किया।

ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. रवजोत सिंह ने मंत्री पद संभाला..अधिकारियों के साथ की मीटिंग

यह छात्राओं की निजता पर बड़ा हमला

छात्राओं का कहना है कि यह छात्राओं की निजता पर बड़ा हमला है। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने मांग की है कि उक्त वीसी का जल्द से जल्द इस्तीफा लिया जाए। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर उक्त वीसी के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन न लिया गया तो वह अपना संघर्ष इसी तरह से जारी रखेंगी।

यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर (University Vice Chancellor) का कहना है कि हास्टल में क्षमता से अधिक लड़कियां रखे जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसकी जांच के लिए वह वहां गए थे। उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरीके से गलत है।