Punjab

Punjab में बिजली चोरी के खिलाफ Maan सरकार का सख्त ऐक्शन

पंजाब
Spread the love

Maan सरकार के निर्देश पर PSPCL चला रही चेकिंग अभियान

Punjab: पंजाब में मान सरकार (Maan Government) ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है। सीएम मान (CM Maan) प्रदेश के नागरिकों को सरकारी खर्चे पर हर एक सुविधा उपलब्ध करवाना चाहते हैं। लेकिन इसके बाद कुछ लोगों के लालच की वजह से जरूरतमंदों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। बता दें कि कुछ समय पहले ही पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पंजाब राज्य बिजली बोर्ड (PSPCL) की बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने PSPCL को कई सख्त निर्देश दिए, जिसके तहत प्रदेश में काम शुरू कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः Punjab : पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब की Maan Sarkar ले सकती है बड़ा फ़ैसला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब राज्य बिजली बोर्ड (Punjab State Electricity Board) के 5 जोनों में चोरी, बिजली के अनाधिकृत उपयोग (UUE) और अनाधिकृत लोड विस्तार (UE) जैसे मामलों की जांच के लिए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बात की जानकारी PSPCL के डायरेक्टर इंजीनियर डीपीएस ग्रेवाल ने दी कि इन 5 जोनों में अलग-अलग स्थानों पर चीफ इंजीनियर, एक्सईएन और एसडीओ समेत स्टाफ सदस्यों की टीम निरीक्षण कर रही है।

अब तक निरीक्षण के दौरान कुल 26,599 बिजली कनेक्शनों (Electricity Connections) की जांच की गई, जिसमें से कुल 1,149 मामले चोरी के पकड़े गए और डिफाल्टरों से 437.54 लाख रुपये वसूले गए। वहीं UUE के कुल 219 मामले पकड़े गए और 33.70 लाख रुपये वसूले गए। इसी तरह UE और बाकी के कुल 227 मामले पकड़े गए और 12.07 लाख रुपये वसूले गए हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: बीजेपी पंजाब से इतनी नफ़रत क्यों करती है: हरपाल सिंह चीमा

कुल 3200 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई

उन्होंने आगे बताया कि कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और नवांशहर सर्किलों वाले उत्तरी जोन में कुल 3,200 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इनमें से 87 मामलों में चोरी पकड़ी गई। इन बकाएदारों से 35.59 लाख रुपए वसूले गए। UUE के कुल 50 मामले भी पकड़े गए और बकाएदारों से 4.3 लाख रुपए वसूले गए। पटियाला, संगरूर, बरनाला, रोपड़ और मोहाली सर्कलों वाले दक्षिणी जोन में कुल 6,913 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। जांच के दौरान चोरी के कुल 269 मामले पकड़े गए और बकाएदारों से 90.96 लाख रुपए वसूले गए।