कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह का दावा, NHAI प्रोजेक्ट को पूरा करने लिए मान सरकार प्रतिबद्ध
Punjab News: पंजाब के विकास के लिए मान सरकार हर क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। पंजाब सरकार के सभी मंत्री विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मोगा में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में NHAI के प्रोजेक्ट्स प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी है।
ये भी पढे़ंः Punjab के स्कूलों के लिए अच्छी ख़बर..Maan Sarkar की कोशिशों के बाद केंद्र ने जारी की फंड की पहली किस्त
NHAI प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है मान सरकार
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल जनेर, सरकारी प्राइमरी स्कूल पट्टी रूपा और सरकारी प्राइमरी स्कूल मोगा-1 का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान हरभजन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बात को खारिज कर दिया कि पंजाब में NHAI प्रोजेक्ट्स के भूमि अधिग्रहण में कोई समस्या आ रही है। साथ ही उन्होंने जल्द ही जल्द ही भूमि का अधिग्रहण करके उसे NHAI को सौंप देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने राज्य के लेवल बैठकें की, जिसमें उन्होंने NHAI के प्रोजेक्ट्स के सभी मुद्दों को जल्द ही सुलझाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ेंः Punjab के खन्ना में हिंदू संगठनों के नेताओं से मिले CM Maan..हर मुमकिन मदद का दिया भरोसा
शिक्षा में सुधार, मान सरकार की पहली प्राथमिकता
मंत्री हरभजन सिंह ने आगे कहा कि पंजाब की मान सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाना है। पंजाब के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बहुत ज्यादा जरूरी है। मंत्री हरभजन सिंह के मुताबिक अकेले मोगा शहर में 3 नए स्कूल बनाए गए हैं। इन स्कूलों की हालत पहले बहुत खस्ता थी। लेकिन अब इन स्कूलों की कायाकल्प हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार चाहती है कि राज्य के स्कूलों के टीचर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें, यही वजह है कि सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को दूसरे देशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है।