Maa Vaishno Devi

Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्त यह अच्छी खबर जरूर पढे़ं

Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के भक्तों के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। भारत- पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच संघर्ष विराम के अब एक बार फिर से देशभर से श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे यात्रा में भक्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। रात दस बजे तक 5423 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

Pic Social Media


ये भी पढ़ेंः IPS Aarti Singh: आरती सिंह ने रचा इतिहास, मुंबई पुलिस में पहली बार किसी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

फ्री में मिल रही हैं ये सुविधाएं

मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Maa Vaishno Devi Shrine Board) की ओर से यात्रा में बढ़ोतरी के लिए श्रद्धालुओं को कटड़ा से लेकर कई तरह की सुविधाएं फ्री में मुहैया करवाई जा रही है। इनमें कटड़ा, और मां वैष्णो देवी भवन और अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में रुकने की व्यवस्था, मां के भवन और अर्धकुंवारी मंदिर परिसर (Ardhkunwari Temple Complex) में रोजाना होने वाली दिव्य आरती में बैठने की सुविधाएं शामिल हैं।
इसके साथ ही भवन मार्ग पर जगह-जगह स्थापित लंगरों में भोजन, बाणगंगा क्षेत्र के साथ ही कटड़ा रेलवे स्टेशन पर श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धांलुओं के लिए निशुल्क चाय का काउंटर स्थापित किया है।

भवन पर सुबह और शाम दिव्य आरती के समय श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है जिससे अलग ही रौनक देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ेंः PM Modi: पाकिस्तान की लंका लगाने आ रहे हैं PM मोदी के ‘स्पेशल-7’

श्राइन बोर्ड ने क्यों लिया यह फैसला

श्राइन बोर्ड ने रविवार को ऐलान किया कि जो भी श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा में मां वैष्णो (Mata Vaishno Devi News) की यात्रा के लिए आ रहे हैं ऐसे सभी श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा में श्राइन बोर्ड के आशीर्वाद परिसर में ठहरने की निशुल्क व्यवस्था श्राइन बोर्ड द्वारा की गई है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण यात्रा में कमी को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने आशीर्वाद परिसर में ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की है। श्राइन बोर्ड निशुल्क इन सुविधाओं को कब तक जारी रखेगा। इसे लेकर फिलहाल अभी कोइ अपडेट नहीं है। लेकिन संभव है कि श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होते ही श्राइन बोर्ड फ्री सुविधाएं रोक दें।