Maa Vaishno Devi: अगर आप भी मां वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) के अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-वैष्णो देवी (Jammu-Vaishno Devi) के बीच चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा अब 25-26 जून से शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि यह सेवा इसी 18 जून से ही शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर पैकेज में कई आकर्षक सेवाएं शामिल की गई हैं। इसमें हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) के साथ-साथ बैटरी कार सेवा, दर्शन में प्राथमिकता, भैरों घाटी रोपवे सेवा, रिफ्रेशमेंट और प्रसाद भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः Amazon के बॉक्स में कोबरा..यकीन ना हो तो वीडियो देख लीजिए
इसके साथ ही, अगले दिन वापसी का पैकेज बुक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा सुमन विशेष पूजा (एस.एस.बी.पी.) आरती और भवन पर रुकने की भी सुविधा मिलेगी। श्राइन बोर्ड (Shrine Board) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उसी दिन वापस आने वाले श्रद्धालुओं को इस सुविधा के लिए प्रति व्यक्ति 35,000 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं, अगले दिन वापसी करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रति व्यक्ति 60,000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः कैसे बनते हैं एयर होस्टेस? Kaise Bante Hain Air Hostess?
फिलहाल, श्रद्धालु कटड़ा से सांझी छत तक हेलीकॉप्टर सेवा के लिए 2 ऑपरेटरों के माध्यम से एकतरफा यात्रा के लिए 2100 रुपये और आने-जाने के लिए 4200 रुपये का चार्ज दे सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी यात्रा को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से इन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है। अब श्रद्धालु 25-26 जून से इस सेवा का लाभ ले सकेंगे और माता वैष्णो देवी के दर्शन को सुगम और स्मरणीय बना सकेंगे।