Noida में लक्ज़री फ्लैट..बुकिंग के लिए टूट पड़े लोग..इतनी क़ीमत में बन जाएगी कोठी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में इसी महीने एक कंपनी ने एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। आपको बता दें कि रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godjej Properties Ltd.) ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच नोएडा में 2,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के लगभग 650 लक्ज़री फ्लैट (Luxury Flat) बेचे दिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में जानकारी दी है कि उसने नोएडा (Noida में लक्ज़री फ्लैट..बुकिंग के लिए टूट पड़े लोग..इतनी क़ीमत में बन जाएगी कोठी) के सेक्टर 146 में स्थित अपनी परियोजना गोदरेज जार्डिनिया (Godrej Jardinia) में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के लगभग 650 घर बेचे हैं। यह प्रोजेक्ट इसी महीने लॉन्च की है। इसमें 3 से 4 बेडरूम वाले लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं जिनकी शुरुआती कीमत ही 4.35 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि बिक्री मूल्य के मामले में यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की नोएडा में अभी तक की सबसे सफल योजना है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः देश के 2 बड़े रेल नेटवर्क से जुड़ेगा ज़ेवर एयरपोर्ट..एयरपोर्ट के नीचे से गुजरेगी ट्रेन

Pic Social Media

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के एमडी एवं सीईओ गौरव पांडे ने बताया कि नोएडा गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। हम आने वाले सालों में शहर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। इसकी मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु संपत्ति बाजारों में उपस्थिति है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी की सालाना सेल सबसे अच्छी रही है।

पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की सेल्स बुकिंग 84 फीसदी उछाल के साथ 22,527 करोड़ रुपये रही जो उससे पिछले साल 12,232 करोड़ रुपये थी। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2024-25 में 27,000 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग का लक्ष्य रखा गया है इस लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी ने 21.9 मिलियन स्क्वायर फीट एरिया लॉन्च करने का तैयारी की है। इसकी अनुमानित सेल्स बुकिंग वैल्यू 30,000 करोड़ रुपये है।